जिले के पत्रकारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने बालोद प्रेस क्लब ने जिला प्रशासन से किया आह्वान
बालोद.. वैश्विक कोरोना वायरस के चलते. एक ओर पूरे देश में लाक डाउन हो गया है. पूरा कार्य ठहर सा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर. किसान एवं मध्यम वर्ग के लोगों को जहां कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. दुनियाभर के लोगों की कमर तोड़ दी है। वहीं जिले में पत्रकारिता कर रहे पत्रकार साथियों की स्थिति कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह खराब होती जा रही है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले जिले के मीडियाकर्मियों की कहीं से कोई खास आय का स्रोत निर्धारित नहीं है। साथ ही कोरोना वायरस के चलते कार्य बंद कर दिया गया है। जिससे इनका कार्य पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। जहां राज्य सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से हर वर्ग को इस महामारी से निकालने में लगी हुई है। और हरसंभव सहयोग पहुंचा रही है। वहीं राज्य सरकार व जिला प्रशासन मीडियाकर्मियों के प्रति उदासिन नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए बालोद प्रेस क्लब के सचिव महेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष खिलावन चंद्राकर, कोषाध्यक्ष संजय साहू, मोहन निषाद, लक्ष्मण देवांगन, नीलम चंद्राकर, भानू साहू, राजू मिश्रा के एन नागे , विनोद नेताम , रमेश चेलक सहित सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन से आह्वान किया है कि पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों को भी आर्थिक सहायता प्रदान किया जाये। जिससे कोरोना वायरस से जिले में कवरेज कर शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए. जनता के बीच पहुंच कर कार्य कर रहे हैं. एसे मे अगर शासन प्रशासन द्वारा अगर पत्रकार साथियो को आर्थिक सहायता दिया जाय तो. निश्चित ही पूरे जोश और ऊर्जा के साथ कार्यो को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है. वहीं पत्रकारों को अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी थोड़ी राहत महसूस होगी. बालोद से. के. नागे. कि रिपोर्ट