ग्रामीणों की सहायता करने बार्ड़र के गाँवों तक पहुँची ज़िला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
ज़रूरतमंदो तक अनाज सब्ज़ी वा ज़रूरी सामग्री पहुँचाई
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा सही समय पर लिये गये फ़ैसलों एवं दी गई सुविधाओं की वजह से सुरक्षित है छत्तीसगढ़
गरियाबंद। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर आज ओड़िसा सीमा के समीप बसे दूरस्थ गोहरापदर पहुँची, इनके द्वारा जरूरत मंद लोगों को आवश्यकता अनुसार राशन आदि का वितरण किया गया श्रीमती ठाकुर ने गोहरापदर के साथ ही अन्य कई गॉवो तक पहुँच के जरूरतमंद परिवारों को राशन व अन्य ज़रूरत की सामग्री
उपलब्ध कराई
कोरोना जैसे भयावह संकट के समय जब लोग घर से निकलने में भी घबरा रहे है ऐसे मुश्किल दौर में श्रीमती स्मृति ठाकुर अपने क्षेत्र के लोगों के लिये घर से निकल उन्हें राशन सब्ज़ी व अन्य उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था घर तक पहुँचा एक मिसाल प्रस्तुत की है इस दौरान वे पूरे टाइम सुरक्षा नियमो का भी पालन करती रही स्वयं मास्क लगा हाँथ में दास्तान पहन माताओं बहनो भाईयों को आवश्यक वस्तुएँ पहुँचती नज़र आइ एवं राशन लेते हुए भी एक मीटर की दूरी बनाये रखे जाने की सलाह ग्रामीण को देती रही
राशन व अन्य ज़रूरी वस्तुएँ बाटते वक़्त श्रीमती ठाकुर ने आमजनों को लॉक डाउन का महत्व भी समझाया कि ऐसे वक़्त में हमें क्या करना चाहिये उन्होंने बताया की एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर ही रहना है जब तक अतिआवश्यक कार्य ना हो तब तक घर से बाहर ना जाये अगर मजबूरी हो तो सावधानी पूर्वक नियमो का पालन कर के ही निकले
जिला पंचायत की अध्यक्ष ने कहा कि इस समय देश के पीएम और प्रदेश के सीएम कोरोना को लेकर जनता की रक्षा के लिए लॉक डाउन जैसे कदम उठाकर उसका पालन करने का अनुरोध जनता से कर रहे है,ताकि आने वाले दिनों में हम सब सुरक्षित रह सके,श्रीमती ठाकुर ने कहा कि लॉक डाउन का पालन कर यदि हम घर मे रहेंगे तो अपने आपको पूरी तरह सुरक्षित रख पाएंगे,इसी के साथ ही कोरोना से जंग भी जीत जाएंगे,जिला पंचायत की अध्यक्ष ने कहा कि संकट की घड़ी में वे हमेशा जरूरत मन्दो के साथ खड़ी है,ऐसे में यदि किसी को राशन के साथ ही दवाइयों की आवश्यकता पड़ती है,तो वे उनसे संपर्क कर सकते है,तत्काल जरूरत मन्दो तक मदद पहुँचायी जाएगी
वही कोरोना जैसे संकट के समय मे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा उठाये जा रहे कदमो की जिला पंचायत अध्यक्ष ने जमकर सराहना करते हुए कहा की सरकार की तैयारियों पूरी तरह से सकारात्मक है, उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की त्रासदी में राज्य की भूपेश बघेल सरकार द्वारा कोरोना वाइरस का फैलाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर समय रहते प्रयास किया गया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा सही समय पर लिये गये फ़ैसलों एवं दी गई सुविधाओं की वजह से सुरक्षित है छत्तीसगढ़
श्रीमती ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर आम जनता के लिए अनेक कल्याणकारी फैसले लागू किए गए हैं। इन फैसलों से गरीबों,आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग सहित सभी लोगों को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के दौरान बड़ी राहत मिलेगी। जिला पंचायत की अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इस भीषण त्रासदी में धैर्य और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। श्रीमती ठाकुर ने ग्रामीणों को समझाया कि यह बीमारी व्यक्तिगत संपर्क से फैलती है अतः घर पर ही रहकर स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशनकार्डधारकों को अप्रैल एवं मई माह का चावल एकमुश्त दे रही है,इससे आमजनों को राशन की समस्या से जूझना नही पड़ेगा बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ पूर्ण रूप से करोना मुक्त होगा