देश की सेवा के साथ – साथ वीर जवानों ने बढ़ाये जरूरतमंदों के तरफ सहायता के हाथ….
कोरोना वायरस के साथ 21 दिन का लाकडाउन धारा 144 के चलते जरूरत मंद परिवार जो कभी रोज कमाते और रोज भोजन की व्यवस्था करते लेकिन लॉक डाउन की वजह से जरूरत मंद परिवार ना तो घर से निकल पा रहे है। ना ही अपने खाने की पूर्ति कर पा रहे है। ऐसे में हमारे देश की सेवा करने वाले CRPF वीर जवानों ने लॉक डाउन में जरूरत मंदो के लिए मसीहा बन कर भूखे जरूरत मंदो को भोजन वितरण कर रहे है। जहाँ अभी तक किसी भी सामाजिक संस्था नही पहुच पाए मोवा के बी. एस. यू .पी. मकानों के जरूरत मंद जो गरीब परिवार के है। सभी लोग जो रोज कमाते है ओर रोज भोजन की व्यवस्था करते है। CRPF के जवानों ने आज मोवा में भोजन वितरण किये आज पहला दिन था वही रोज कही न कही भोजन वितरण करेंगे ऐसा कहना है CRPF के जवानों का भोजन वितरण में श्री केवल सिंह उपमहानिरीक्षक , श्री रमेश पांडेय कमांडेंट , श्री यशवंत राजपूत उपकमनाडेन्ट , श्री कमलेश कुमार साहू सहायक कमांडेंट , श्री शशिभूषण साहयक कमाण्डेन्ट , स.उ.नि. अशोक सिंह , सी . गोपी कुमार वर्मा ( फोटोग्राफर ) उपस्तिथ थे।