Covid-19 के संक्रमण से बचने के लिए गांव के गांव हुये बंद ।
बालोद. जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर गांव के लोग सोसल डीक्टेंसन के नियम का पालन घर में रहते हुए इमानदारी से कर रहे हैं गांवो के हालत पर इस वक्त काफी गहरा प्रभाव पड़ा है और निश्चित रूप जब देश दुनिया पर बुरी तरह से प्रभाव डाला है. तो गांवो पर तो इसका असर पड़ना लाजिमी था ज्यादातर ग्रामीणों में किसान और मजदूर वर्ग के लोग ही निवासरत है किसानों की फसलें तो बारीस और ओला के भेंट चढ़ गई अब किसानों के पास कुछ भी राहा नहीं छत्तीसगढ़ के धमतरी रायपुर बालोद के साथ कुछ अन्य जिलों में अभी धान की फसल लगाई है लेकिन खराब मौसम का असर कितना होगा ये तो आने वाले समय ही बताएगा. बहरहाल ग्रामीण इलाको के ज्यादातर गांव कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने गांव के लोगों को घर पर रहने के लिए जागरूक बनाया जा रहा है. साथ ही हर आने जाने वालों को बिमारी के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बालोद जिला के ग्राम पंचायत परसुली के सरपंच मोती देवांगन के साथ ग्राम सुरक्षा सिमिती के सदस्यों के साथ महिला कमांडो टीम परसुली के सदस्यों ने कोरोनावायरस से बचने गांव को जागरूक किया जा रहा है. और लोगों से अपील किया जा रहा है कि लोग अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे और लाक डाउन का पालन करे. बालोद से के. नागे कि रिपोर्ट.