बालोद प्रेस क्लब ने लोगों से की 21 दिनों तक घरों में रहने की अपील, जागरूक रहें, सुरक्षित रहे।
बालोद। कोरोना वायरस को लेकर जहां दुनियाभर के लोग डरे, सहमें हैं। इससे प्रभावितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों का बंद का आह्वान किया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ऐहतियात के तौर पर सबको घरों में रहने की अपील की है। साथ ही आवश्यक जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है। जिले में लोगों के द्वारा जागरूकता के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में बालोद प्रेस ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि लोग अपने घरों में रहें आवश्यक कार्य के चलते बाहर निकलने पर सोशल डिसटेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखें। बालोद प्रेस क्लब के सचिव महेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष खिलावन चंद्राकर, कोषाध्यक्ष संजय साहू, लक्ष्मण देवांगन, मोहन निषाद, लक्ष्मीनारायण राव, कमलेश साहू, राजू मिश्रा, भानू साहू के• एन• नागे व नीलम चंद्राकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि राज्य सरकार आम से खास सभी की जरूरत की चीजों का पूरा ध्यान रख रही है। आप सब भी थोड़ा सयंम बरते ताकि इस परेशानी की घड़ी से निकल सके ।
पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस की दंश झेल रही है। वहीं बालोद प्रेस क्लब जिलेवासियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा। बालोद प्रेस क्लब जिले के तमाम पत्रकारों की हक और सम्मान के लिए गठित किया गया है।बालोद से. के. नागे कि रिपोर्ट