पतंजलि आरोग्य केन्द्र गुरूर मे बांटी जा रही है निशुल्क मास्क.

0
Spread the love

बालोद.. जिला के गुरूर ब्लॉक में पतंजलि स्वदेशी केंद्र व पतंजलि आरोग्य केंद्र गुरूर के संचालनकर्ता भीषम सिन्हा द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है. अभी देश में जिस तरह से कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपने बचाव के लिए घर में खुद को कैद करके रखा है,जिससे मानव शृंखला की कड़ी टूटना जरूरी है. ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके.
सिर्फ परिवार और स्वयं को एक जगह स्थिर करके घर में ही रहने आज मजबूर है. जिंदा रहना है तो सरकार के नियमो का पालन करना अनिवार्य है। खानापूर्ति के लिए जगह जगह गरीबों और असहाय लोगो के लिए भोजन पानी की व्यवस्था किया जा रहा है।ताकि कोई भूखा न रहे,आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के चपेट में आ गया है,लेकिन इनसे बचने का एक मात्र उपाय है खुद की सुरक्षा खुद का बचाव है।घर में रहे और हाथ जब भी धोए साबुन से या सेनेटाइजर से ही धोए।घर एवम् आसपास को साफ सुथरा रखे ताकि कोई भी बीमारी शरीर में प्रवेश ना कर सके, ऐसे ही हमारे एक समाजसेवक गुरूर निवासी जो पतंजलि आरोग्य केंद्र का संचालन करने के साथ साथ लोगो को जागरूकता का संदेश देते हुए। घर में रहो बेवजह बाहर मत निकलो और जरुरी काम से निकल भी रहे हो तो मुंह को कपड़ा से ढक कर निकलो यह कहते हुए जितने भी लोग बारी बारी से पतंजलि आरोग्य केंद्र सामान खरीदने आ रहे हैं।
सबको फ्री में मास्क का वितरण कर रहे है. उन्होंने बताया कि अब तक 100नग से अधिक मास्क फ्री में बांट चुका है और आगे भी बाटता रहूंगा क्योंकि आज मुसीबत के समय जनहित के लिए किया गया कार्य ही सच्चा और सुखदायक कार्य है।बालोद गुरूर से ऋषभ पांडे के साथ . के. नागे. कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed