कोरोना वायरस के संबंध मे मैनपुर जनपद पंचायत मे अनुविभाग स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
मैनपुर/इतेश सोनी :- शासन के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमति अंकिता सोम ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में अनुविभाग स्तरीय नियंत्रण कक्ष कार्यालय जनपद पंचायत मैनपुर के कक्ष क्रमांक 02 मे कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई है जिसमें आगामी आदेश तक कर्मचारी चोवल प्रसाद शास्त्री भृत्य प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक घनश्याम बंजारा भृत्य द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक, संजय साहू तृतीय पाली रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उपस्थित रहेंगें एवं सूचना प्राप्त होने पर पंजी में दर्ज करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मैनपुर एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी को देगें। वहीं एसडीएम अंकिता सोन ने अन्य राज्यो से आने वाले इंटर स्टेट माईगे्रटस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में मैनपुर अनुविभाग अंतर्गत अन्य राज्यो से आये व्यक्तियों का एवं छत्तीसगढ़ से अन्य जिलो से आये व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन में रखने की व्यवस्था की गई है जिसके तहत व्यक्तियों का चिन्हांकन/ पहचान कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत होम क्वारेंटाईन/आईसोलेशन में रखा गया है ऐसे व्यक्तियों द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है अथवा नही कि नियमित निगरानी हेतु अनुभाग स्तर पर अधिकारियों को आदेशित किया गया है जिसमें विकासखंड अंतर्गत बीईओ, बीआरसीसी, करारोपण अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, कृषि अधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मनरेगा अधिकारी, बीपीएम एनआरएलएम, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, हल्का पटवारी, एवं कोटवारो की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार बाहर अन्य प्रदेशो से आने वाले व्यक्तियों व छत्तीसगढ़ से अन्य जिलो से आये व्यक्तियों की नियमित निगरानी करेंगें।