समाज के जिम्मेदार नागरिक आगे आकर कर रहे है अपील लाॅक डाउन का करो पालन- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

मैनपुर/इतेश सोनी – विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित किए जाने के बाद देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाॅक डाउन घोषित किया है लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए मैनपुर क्षेत्र के जिम्मेदार लोगो के द्वारा भी लगातार अपील किया जा रहा है अपने घरों में रहकर स्वयं को सुरक्षित रखे अपने परिवार की रक्षा करे इस संक्रमण से सिर्फ घर में ही रहकर जंग जीता जा सकता है, इस सबंध में कई लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए है ।

01 जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि आज जब पुरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, लड रही है इस कठिन परिस्थितियों में हम सब को लाॅक डाउन के पुरे नियमों का पालन करते हूए अपनी सुरक्षा के साथ साथ सब की सुरक्षा के लिए शासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए उन्होने कहा कि हर हाल में हमें घर में ही रहना है, उन्होने पुरे जिले के लोगो से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की है।

02 ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरंपच डिगेश्वरी साण्डे ने कहा कि सभी लोगो को अपने परिवार के साथ रहने का अवसर प्राप्त हुआ है इसका पूर्ण लाभ ले अपने अपने परिवार को बच्चों को समय दे कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समुचे देश में लाॅक डाउन घोषित किया है दरअसल संक्रमण से फैलने वाली महामारी है ऐसे में अपने परिवार की रक्षा करने का दायित्व महिलाओं का है हम सभी महिलाओं को मिलकर इस पुरे राष्ट्र को सुरक्षित रखने की लडाई पर विजय हासिल करना है उन्होने सभी महिलाओं व पंचायत के लोगो से अपील किया है,के वे लाॅक डाउन का पालन करे अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर न जाने दे और जरूरी काम से घर वापस आए तो उनके हाथ पैर धुलवाए ।

03 शिक्षक मनोहर राजपूत ने कोरोना महामारी के बचाव के लिए शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की अपील करते हूए लोगो से कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और बार बार साबून से हाथ धोते रहे साथ ही बगैर हाथ धोए अपने चेहरे को न छूए और लाॅक डाउन नियमों का पालन करें ।

04 समाज सेवी तीवकुमार सोनी ने लोंगो से अपने परिवार समाज व देशहित को ध्यान में रखते हूए व कोरोना के संक्रमण से बचने घरों में रहने की अपील की उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार इस बीमारी बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास व निर्देशों का पालन करते हूए लोगो से लाॅक डाउन के पालन करने की अपील की है श्री सोनी ने कहा सरकार जनता के हितों के लिए हर तरह का कार्य कर रही है आपकों सिर्फ सावधानी से अपने घर में रहना है, स्वास्थ्य अमला पुलिस प्रशासन का साथ दीजीए व आपके भले के लिए अपने परिवार से दुर होकर जनता की सेवा मेें लगे है।

05 हरदीभाठा के युवा सुनिल पटेल ने कहा कि लाॅक डाउन को सफल बनाने के साथ यह भी जरूरी है संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखा जाए अनावयश्क घर से निकलने की आवश्यकता नही है अति आवश्यकता होने पर घर से निकले और जल्दी घर पहुचे घर पहुचने से पहले आने हाथों कों साबून , या सेनेटाइजर से साफ करे किसी के नजदीक न जाए, यदि आप किसी बहार से आए हूए व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद सर्दी, खांसी, जुखाम जैसे लक्षण आते है तो चिकित्सा की सलाह ले ।

06 आश्रम अधिक्षक संतोष मरकाम ने पुरे क्षेत्र के लोगो से अपील किया है कि लाॅक डाउन का पालन करते हूए सोशल डिस्टेंश बनाए रखें उन्होने कहा कि इस संक्रमण महामारी से बचाव हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए हम सब को घरों में ही रहना चाहिए।

07 शिव सेना गरियाबंद जिला सचिव मोहन कुशवाहा ने कहा कि राज्य के भूपेश बघेल सरकार व केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा कोरोना बीमारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है पुलिस प्रशासन , स्वास्थ्य अमला लगातार जनता की सेवा में लगी है और हम सभी नागरिकों का जिम्मेदारी बनता है, कि स्वास्थ्य को देखते हूए शासन के निर्देशों का पालन करते हूए लाॅक डाउन के तहत घरों से न निकले क्योंकि इस संक्रमण से बचने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है कि लोग घरो पर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed