कोरोना वायरस ना फैले इस लिए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध. कहाँ हुआ कोन कोन से गांव है पढ़े पूरी ख़बर.
बालोद. जिला बालोद अंतर्गत विकास खंड गुरूर के ग्राम मोखा. टेगना बरपारा. भानपूरी . बागतराई. जैसे कई गांव के लोगों ने. कोरोना महामारी के खिलाफ किसी भी तरह से जोखिम उठाने तैयार नहीं है. इसलिये कोई भी बाहरी व्यक्तियों का गांव के अंदर आना मना कर दिया गया है. सरपंच मोखा पुष्पेन्द्र सिन्हा. ने कहा कि देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस रोकना है. इसलिए कोई भी व्यक्ति को अपने गांव में अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति आता है. तो. उसे पहले साबुन से हाथ धूलवाया जाता है. तभी अंदर आने दिया जा रहा है. वहीं बरपारा सरपंच पवार यादव ने कहा. की अपने पंचायत स्तर पर हर सम्भव मदद किया जा रहा है. लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बागतराई. जिले की सीमा क्षेत्र में होने के चलते आवाजाही ज्यादा होती है. चूंकि पूरा क्षेत्र धमतरी से जुड़ा हुआ है. जिसके कारण से. बाहरी व्यक्तियों को रोका जा रहा है. बालोद गुरूर से ऋषभ पांडे के साथ. के. नागे कि रिपोर्ट.