मैनपुर पुलिस जवानों ने गरीब असहाय लोगों को खाने पीने की सामान किया वितरित – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
कानून व्यवस्था की अपील के साथ ऐहतियात बरतने लोगो से की जा रही अपील
मैनपुर/ इतेश सोनी :- स्वेच्छा से किया गया दान भले कैसा भी हो दान का महत्व तो दुनिया के प्रत्येक धर्म व संस्कृति में प्रमुखता से उल्लेख किया जाता रहा है और शास्त्रों में तो अन्नदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर 21 दिनो के लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद गरीब तबके के लोग काफी परेशान हैं प्रतिदिन कमाने-खाने वाले लोगों की स्थिति यह हो गई है कि लॉक डाउन के चैथे दिन अब उनके पास भोजन करने के लिए ना तो राशन बचा है और ना ही उनके पास पैसे हैं इन दिनों तालाबंदी की स्थिति उत्पन्न हो गई है
और संक्रमण फैलने के भय के चलते बड़ी संख्या में मजदूर सहित कई ऐसे स्थानीय निवासी भी एकाएक बेरोजगार होकर निराश्रित नजर आ रहे हैं जो जीवनी के लिए दैनिक आहार की पूर्ति कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं इस स्थिति में पुलिस के जवानो ने शनिवार को मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व मंे मैनपुर के झोपड़ पटिटयों मे रहने वाले, गरीब असहाय, मजदूर लोगो को घर घर जाकर खाने पीने की चीजें जैसे चावल, दाल, चना, आलू प्याज, बिस्किट का निशुल्क वितरण किया और उनसे घरो मे रहकर साफ सफाई के साथ साबुन से हाथ धोने, बाहरी व्यक्तियों ने नही मिलने व खांसते, छिंकते समय रूमाल या मास्क का उपयोग करने कहा गया वहीं, थाना के बाहर भी घूम-घूमकर बेघरों व भूखों को भोजन कराया गया व लगातार लोगो से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया जा रहा है।