23 किलो 700 ग्राम गांजा परिवहन करते 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार – थाना अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही*
*
*कोरोना वायरस (Covid-19)* विश्व के कई देशों के साथ-साथ भारत में एक महामारी के रूप में फैल रहा है, जिसके *संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु* के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत *सरहदी नाकेबंदी प्वाइंटों में वाहनों की चेकिंग* करने निर्देशित किया गया, जिस पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे* के मार्गदर्शन में सभी नाकेबंदी प्वाइंटों पर वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है ।
इसी दौरान कोलियारी मेन रोड नहर के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आते हुए दिखाई देने पर नाकेबंदी पॉइंट पर लगे थाना अर्जुनी के पुलिस स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन को रुकवा कर कार में बैठे 02 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जिस पर *स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 06 CA 4702* में बैठे दोनो व्यक्तियों के द्वारा उचित जवाब नहीं दिए जाने एवं उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस स्टाफ के द्वारा विधिवत संदेहियों और उनके कार को चेक करने पर *कार के अंदर 16 पैकेट में कुल 23 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा* मिला । तब मौके पर ही नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया है । पकड़े गए *दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले* के निवासी हैं जो गांजा परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं ।
*आरोपियों के नाम निम्नानुसार हैं*
01. जितेंद्र शर्मा पिता वीरेंद्र शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी रामनगर मुरैना थाना स्टेशन रोड मुरैना जिला मुरैना मध्य प्रदेश
02. साकिर शाह पिता इस्माइल शाह उम्र 48 वर्ष निवासी दिमनी थाना मुरैना जिला मुरैना मध्य प्रदेश
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया के मार्गदर्शन में थाना अर्जनी पुलिस के द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार में
अवैध रूप से 02 आरोपियों को 23 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए
रंगे हाथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित किया गया है।धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट