कंडेल में कॉलेज खुलने से 10 गांव के छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत
गांधी विचार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, बजट में स्वीकृत होने से ग्रामीणों में खुशी
फोटो-कंडेल
कैप्शन-बायें से सचिव कोमल प्रजापति, रेवाराम साहू नारायण साहू, सरपंच पुष्पा नेताम, चैतबाती साहू व अन्य।
धमतरी ।
आदर्श ग्राम कंडेल में कॉलेज खुलने और पुल निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी है। यहां कॉलेज खुलने से अंचल के 10 से भी अधिक गांव गांव के छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। यहां कालेज न होने की स्थिति में कई छात्राएं आगे की पढ़ाई रोक देती थी। अब यहां कालेज खुलने से छात्राएं भी आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित होंगी।
धमतरी ब्लाक का ग्राम पंचायत कंडेल जिले का राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित गांव है। देश की आजादी के आंदोलन के समय इस गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी पहुंचे थे। सालों से इस गांव में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा था, अब धीरे-धीरे इस गांव में कई विकास पर कार्य हो रहे हैं। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते साल कंडेल से ही राजधानी रायपुर तक गांधी पदयात्रा शुरू की थी। उस दौरान उन्होंने यहां ग्रामीणों की मांग पर महाविद्यालय खोलने और कंडेल से गागरा के बीच पुल निर्माण की मांग की थी, जिसे वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में स्वीकृत किया गया। अब यहां कॉलेज का निर्माण होगा। इससे ग्राम कंडेल के साथ ही साथ आसपास के गांव से भी कॉलेज की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। यहां कॉलेज न होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को सीधे जिला मुख्यालय तक पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था। कालेज खुलने से अब कंडेल के साथ ही साथ गागरा, संबलपुर, नवागांव, देवपुर, दोनर, बोड़रा, छाती सहित आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा नेताम ने बताया कि गांव में कालेज खुलने से छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी दूर होगी। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्राएं आगे आएंगी, क्योंकि दूरी अधिक होने के कारण पालक अपनी बेटियों को धमतरी तक पढ़ाई के लिए नहीं भेजते थे। सचिव होरीलाल साहू ने बताया कि इस साल बजट में कॉलेज के लिए एक करोड़ 30 लाख हजार रुपए की स्वीकृति मिली है, जिससे कालेज खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा। गांव में पुल भी बनेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के प्रपौत्र यतीश भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि चार अक्टूबर को ग्राम कंडेल से राजधानी रायपुर तक गांधी विचार पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से हमने जो मांग की थी, उसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इससे गांव में खुशी का माहौल है। गांव के राम साहू ने कंडेल-गागरा पुल निर्माण की बात पर खुशी जताई। रिपोर्ट राहुल साहू की