निशुल्क सेैनिटायजर एवं मास्क उपलब्ध करावें-छत्तीसगढ़ सँयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ ने सरकार से की माँग
छत्तीसगढ़ सँयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग मिश्र व प्रदेश सचिव राजकुमार कुशवाहा ने विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये शासन द्वारा अनेको कदम व निर्णय का स्वागत किया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के उपरांत प्रदेश के अनियमति कर्मचारियो अधिकारियों जो कि विभिन्न शासकीय कार्यालयों, मंडलों,संचनालय,मंत्रालय में आम जनता अपने कार्यो को संपादित करने के लिये विभिन्न कार्यालयों में उपस्थित है व भारी संख्या में आम जनता पहुचती है जिसके कारण इस वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ जाती है इसे रोकने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने शासन से मांग की गई हैं। शाहिद मंसूरी,धर्मेंन्द्र सिंह राजपूत व कमलेश कुमार सिन्हा ने प्रदेश के मेडिकल स्टोर्स में इस वायरस की सुरक्षा के लिये सेैनिटायजर एवं मास्क नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त किया गया है । प्रदेश के अनियमित अधिकारी कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए सैनिटायजर एवं मास्क के लिये भटक रहे हैं । इस गंभीर समस्या को देखते प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारीयो को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से निशुल्क सैनिटायजर एवं मास्क तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की महासंघ ने की है