मैनपुर में मची होली की धूम सुबह से लेकर शाम तक रंगों में डूबे रहे लोग – इतेश सोनी पत्रकार
मैनपुर । रंगों और आपसी प्रेम का त्योहार होली जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। वही तहसील मुख्यालय मैनपुर में लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और प्रेम व भाईचारे के साथ होली खेली व शुभकामनाएं दी। युवाओं की टोली जगह-जगह डीजे बजाकर शाम तक नाचते-झूमते देखे गए। वही मैनपुर पुलिस होली पर होने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस के जवान भी सक्रिय दिखाई दिए । प्रमुख चौराहों के साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
गुरुवार सुबह को ही बच्चे पिचकारी और गुब्बारे लेकर घरो से बाहर निकल गए थे और राहगीरों के ऊपर रंग डाल रहे थे। होली खेलने वाले मस्तानों की टोलियां घरों से निकल पड़ी। अपने परिचित, मित्रों, रिश्तेदारों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। युवा, बच्चे, महिलाओं में होली का उत्साह देखते बन रहा था। महिलांए और युवतिया भी कलोनियों में जमकर होली खेल रही थी। एक दूसरे को पानी के रंगो से भिगोया जा रहा था। बच्चे अपने घर की छतों से आने-जाने वाले लोगों पर पिचकारी व बैलून से रंग डाल रहे थे। वहीं, युवक व युवतियां अपने टोलियों में रंगों से सरोबोर हो रहे थे। रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना देने का सिलसिला रात तक चलता रहा। होली पर तरह-तरह के व्यंजनों का भी जायका लिया। युवाओं ने मोहल्लों में डीजे व ढोल की थाप पर जमकर डांस किया।