सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज की खबर पर लगी मुहर. क्षेत्रीय विधायक ने निःशुल्क इलाज करने के लिए लिखा अस्पताल अधीक्षक को पत्र.
बालोद. एक महिला पैसो के अभाव में जिंदगी की जंग लड़ रही है. ख़बर प्रकाशित किया गया था. खबर लगते ही. 8 घण्टे के अंदर क्षेत्रीय विधायक ने संज्ञान लेते हुए. कमला सोरी के पुत्र रामेश्वर सोरी को इलाज कराने का आश्वासन देते हुए. मेकाहारा अस्पताल अधीक्षक को लिखा पत्र. रामेश्वर सोरी ने बताया कि. घर की आर्थिक स्थिति खराब है. जिसके चलते इलाज नहीं करा पा रहे थे. वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा. अब इलाज कराने के लिए कोई मुश्किल नहीं होगी. वहीं गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि. दुर्घटना होने के बाद भी अभी तक सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक भी हाल चाल पूछने नहीं आया है. और ना ही जनपद पंचायत से कोई अधिकारी आया है. रोजगार गारंटी योजना के अनुसार नैकुरा मे सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. जहां मजदूरों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है. जिस दिन दुर्घटना हुआ उस समय किस सक्षम अधिकारी ने समय पूर्व छुट्टी किया यह जांच का विषय है. अगर सही तरीके से जांच किया जाता है तो निश्चित ही दोषियों को सक्त सजा हो सकती है. मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन मोबाइल नेटवर्क से बाहर होने के कारण बात नहीं हो पाया. एक एक खबर पूरी पड़ताल के साथ आपके सामने रखेंगे. बालोद से. के. नागे कि रिपोर्ट