होली पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने मैनपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च – इतेश सोनी पत्रकार गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर/इतेश सोनी – होली पर्व के पहले आज सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गरियाबंद सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण और आपसी सौहद्र्रा भाईचारा के साथ मनाने बडी संख्या में पुलिस के जवानांें ने थाना से फ्लैग मार्च निकालकर बस स्टैण्ड, मुख्य मार्ग, ग्राम पंचायत मार्ग, गांधी चैक, बाजार चैक, शिक्षक कालोनी, जनपद पंचायत व विभिन्न मार्गो से गुजरते हूए फ्लैग मार्च किया और शांतिपूर्ण होली मनाए जाने की अपील की गई।
थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि होली पर पुलिस के जवान लगातार सक्रियता के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात रहेंगें पेट्रोलिंग टीम पूरे क्षेत्र का गश्त करते रहेगें लोगो से सहयोग की अपील किया गया है। इस मौके पर डी.एस.पी मुख्यालय गरियाबंद से टी.आर.कंवर, एसडीओपी मैनपुर रूपेश कुमार डांडे, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, ए.एस.आई सुरेश निषाद, नंदकुमार नेताम, विजय मिश्रा, लकेश्वर निषाद, संजु कुंजाम, माधव साहू, कन्हैया यादव, संजय धु्रव, डोलामनी सिदार व पुलिस बल के जवान बडी संख्या में उपस्थित थे ।