माध्यमिक स्कूल नवगांव कंडेल में बच्चे खेलेंगे प्राकृतिक होली…..
छत्तीसगढ़ /धमतरी — छत्तीसगढ़ धमतरी जिलान्तर्गत गौरव ग्राम कंडेल के समीप नवगांव में माध्यमिक स्कूल के बच्चो द्वारा होली के लिए प्राकृतिक रंग गुलाल बनाया गया है।। माध्यमिक स्कूल के शिक्षक दयाशंकर सिन्हा ने बताया कि बच्चे जो रासायनिक तथा मिलावटी रंग गुलाल खेलने से तात्कालिक व दूरगामी परिणाम बहुत बुरा प्रभाव डालता है, त्वचा सम्बंधित रोग भी हो सकते है, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक दयाशंकर सिन्हा के नेतृत्व में माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वरा प्राकृतिक कलर बनाया गया है। शिक्षक दयाशंकर सिन्हा ने बताया कि रंग बनाने के लिए प्राकृतिक घटक का उपयोग किया है जो पूर्णतः सुरक्षित है, हरा रंग बनाने के लिए नीम, नीलगिरी, मेहंदी, बबूल तथा धनिया के पत्तियों को पीसकर उसका रस निकालकर और अराटोट के आटे में मिलाकर गुलाब जल डालकर हरा रंग बनाया गया है। इसीतरह पिले रंग के लिए, कच्ची हल्दी लिये, गुलाबी रंग के लिए चुकंदर लिया गया है इसी तरह अनेक प्रकार के प्राकृतिक रंगों का निर्माण किया गया है।धमतरी से रिपोर्ट राहुल साहू की