राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार चयनित प्रदीप साहू का हुआ सम्मान

0
Spread the love

पोटियाडीह हाई स्कूल से मेरिट में आने पर 10हजार व खरतुली हायर सेकंडरी स्कूल से मेरिट में आने पर 5000 की घोषणा प्रदीप साहू ने किया_
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतूली की चाणक्य वाणिज्य परिषद इकाई के प्रभारी आकाश गिरी गोस्वामी एवं नेहा मेहता के संयोजन में विशिष्ट सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया .इस अवसर पर शिक्षा, सहकारिता ,अध्यात्म एवं सामाजिक चेतना के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर को सम्मानित किया गया. वही शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु शिक्षक अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित एवं राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार 2019 हेतु चयनित प्रदीप कुमार साहू व्यख्याता शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह को स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. उसी प्रकार विशिष्ट कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में विशेष योगदान करने हेतु संजय कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वाणिज्य परिषद द्वारा सत्र भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. । प्रदीप कुमार साहू ने अपने उदबोधन में सफल होने के मुख्य बिन्दु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय को सुनियोजित कर कार्य करें लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होगी , इस अवसर पर प्रदीप साहू व्यख्याता हाई स्कूल पोटियाडीह ने हायर सेकंडरी स्कूल खरतुली में अध्ययनरत कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने पर उन्हें ₹ 5000 नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किये जाने का घोषणा किया गया । शाला के प्राचार्य श्री टी आर नागवंशी ने वाणिज्य परिषद की आयोजन हेतु शुभकामना दी कार्यक्रम का मंच संचालन आकाश गिरी गोस्वामी ने किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed