उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में आदिवासियों पर किया जा रहा है अत्याचार – खेत, जमीन, घर, देव स्थल छोड़ कर जाने वन विभाग डाल रहा दबाव – शिवशंकर सोनपिपरे एवं इतेश सोनी

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में आदिवासियों पर किया जा रहा है अत्याचार – खेत, जमीन, घर, देव स्थल छोड़ कर जाने वन विभाग डाल रहा दबाव – शिवशंकर सोनपिपरे एवं इतेश सोनी
गरियाबंद | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में वन विभाग को बाघ होने का कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है फिर भी टाईगर रिजर्व के नाम पर वन विभाग वहा निवास करने वाले आदिवासियों पर भारी अत्याचार कर रहा है | आदिवासियों को खेत, जमीन, घर, देव स्थल छोड़ कर जाने के लिए वन विभाग भारी दबाव डाल रहा है | वहा से हटने के लिए वन विभाग आदिवासियों को भारी प्रताडीत कर रहा है और लाखो रुपया देने का झूठा लालच दिया जा रहा है | परन्तु आदिवासी ग्रामीण वहा से हटने के लिए तैयार नहीं है क्योकि वहा के आदिवासी दादा – पुरखा जमाने से उक्त जंगल क्षेत्रो में निवास करते आ रहे है | उन आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन – खेती वहा पर है , उनकी संस्कृति और देव स्थल वहा पर है , उनकी परम्परा और पुरानी यादे वहा पर है | इन सभी को छोड़ कर आदिवासी वहा से चले जायेंगे तो फिर आदिवासियों की पूरी संस्कृति ही समाप्त हो जायेगी | इसलिए अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए आदिवासी वहा से हटना नहीं चाहते है | परन्तु वन विभाग आदिवासियों को हटाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहा है | पहले तो वन विभाग ने आदिवासियो को वहा से हटने के लिए लाखो रुपया का लालच दिया जब आदिवादी वहा से हटने से इनकार कर दिया तो वन विभाग जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया है और आदिवासियों को वहा से हटाने के लिए कई प्रकार के छल कपट करने पर उतारू हो गया है |


वन विभाग के द्वारा झूठे मामलो में आदिवासियों को फंसाया जा रहा है –
आदिवासियों को वहा से हटाने के लिए कई प्रकार के छल कपट करने पर उतारू हो गया है | दबाव डालने के लिए वन विभाग ने आदिवासियों को कई झूठे मामलो में फंसाया है | वहा के आदिवासी सालो से कृषि करते आ रहे है परन्तु वन विभाग ने वन भूमि पर खेती करने व पेड़ काट कर खेत बनाने का झूठा आरोप लगा कर आदिवासियों को जेल भेज दिया है | वन विभाग वाले आदिवासियो के घरो में घुस कर फावड़ा, गैती, टंगीया को जबदस्ती जब्ती बनाते है और अपराध कायम कर जेल भेज देते ही | इस प्रकार के कई मामले उक्त इलाके में हो रहे है |

वनोपज संग्रहण पर प्रतिंबंध लगाकर आदिवासियों से रोजगार का साधन छीन लिया गया है-
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में निवास करने वाले आदिवासियों के पास रोजगार व आजीविका का कोई अन्य साधन नही है इसलिए वे वनोपज संग्रहण कर अपना जीवन यापन करते है | परन्तु वन विभाग ने टाईगर रिजर्व के नाम पर वनोपज संग्रहण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है इसलिए आदिवासियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने की विकराल समस्या खड़ी हो गयी है | उनकी आर्थिक स्थिति इतना ज्यादा खराब है कि वे राशन नहीं खरीद सकते ही जंगल के कंद मूल खा कर जिंदगी जीने मजबूर है , अपने झोपडी की मरम्मत भी नही करा सकते है इसलिए झोपडी के क्षतिग्रस्त होने व टुट फुट जाने से मुश्किलो के बीच कड़कड़ती ठंड, बारिस, गर्मी के मौसम मे जिंदगी गुजारने को मजबूर है | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में वनोपज संग्रहण पर प्रतिबन्ध लगा दिए जाने के बाद 2000 रुँपये वार्षिक मुआवजा राशि ग्रामीणों को देने की बात वन विभाग ने कही थी परन्तु उक्त मुआवजा राशि भी गरीब ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है |
वन विभाग गाँवो में बिजली लगाने भी नहीं देता है
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगलो के भीतर बसे गाँवों में वन विभाग बिजली लगाने भी नहीं देता है | वन विभाग की आपत्ति के कारण आज तक कई गाँवों में बिजली नहीं लग पाई है | बिजली की सुविधा नहीं होने के कारण इन ग्रामो में शाम होते ही धुप्प अंधेरा छा जाता है | पुरा क्षेत्र अंधेरे के आगोश में समा जाता है आज भी 21वीं सदी मे यहां के लोगो को रात के अंधेरे को दूर करने के लिए लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है और इन लालटेनो मे रौशनी के लिए मीलो दूरी तय करने के बाद दो लीटर मिट्टी तेल नसीब होता है | इन अंतिम ग्रामो से उड़ीसा के ग्राम भी नजर आते है लेकिन उडीसा के उन ग्रामो मे बिजली चकाचक जलती नजर आती है परन्तु इनके गावो में अन्धेरा छाया होता है |

आदिवासियो के गाँवों में सडक बनाने पर वन विभाग ने लगाई है रोक –
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगलो में निवास करने वाले आदिवासियों के आने जाने के लिए शासन ने गाँवों में सडक मार्ग स्वीकृत किया है परन्तु वन विभाग ने गाँव में सडक बनाने पर रोक लगा दिया है | वन विभाग का कहना है की पूरा जंगल वन विभाग का है इसलिए वन विभाग की अनुमति के बिना सड़क नहीं बनाया जा सकता है | सडक बनाने की अनुमति मांगने पर वन विभाग अनुमति भी नहीं देता है | सडक नहीं बन पाने के कारण आदिवासी ग्रामीण कच्ची पगडंडीयो के रास्ते आने जाने को मजबूर है |

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से आदिवासियों को नहीं हटाये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया है बैठक
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 32 किलोमीटर दूर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के ग्राम बम्हनीझोला मे उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर एवं बफर क्षेत्र के 17 ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक कर वन प्रशासन की विस्थापन योजना का विरोध करते हुए अभयारण्य क्षेत्र से ग्रामीण रहवास को न हटाने की मांग सरकार से की है । इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर श्याम धावड़े से मुलाकात कर उनकी उपस्थिति में महापंचायत ग्रामसभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस हेतु जल्द ही प्रतिनिधिमंडल गरियाबंद कलेक्टर से मिलने गरियाबंद जाएगा। बैठक मे प्रमुख रूप से आदिवासी नेता दलसुराम मरकाम, विशाल सोरी, टीकम सिंह, बैजनाथ नेताम, महनसिंग, गोपाल नेताम, हरिश मांझी, नकछेड़ा सोरी, चमार सिंह, अर्जुन नायक, टीकम नागवंशी, जयराम, पुनीत राम, रूपेन्द्र कुमार सोम, मोहनसिंग, कैलाश सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से आदिवासियों को हटाये जाने के विरोध में नक्सली भी हाईवे जाम कर जता चुके है विरोध
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से आदिवासियों को हटाये जाने के विरोध में नक्सली भी हाईवे जाम कर विरोध जता चुके है | छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों ने पूर्व में जगह-जगह पेड़ गिराकर नेशनल हाइवे-130 जाम कर दिया था | जिसके कारण रात नौ बजे से ही इस मार्ग पर दोनों तरफ से आवागमन बंद रहा था | नक्सलियों ने मैनपुर थाने के धवलपुल, जुगाड़, इंदागाव और कोयबा के समीप सड़क पर पेड़ काटकर गिराए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से पेड़ों को हटाकर यातायात बहाल किये थे | नक्सलियों के मैनपुर ओडिशा कमेटी ने उदंती टाइगर रिजर्व से गांवों के विस्थापन के विरोध में 25 जून को एकदिवसीय बंद का आह्वान भी किया था। मौके से बरामद बैनर और पर्चे में कथित दमन और विस्थापन का विरोध करते हुए ओडिशा और पूर्वी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। नक्सलियों ने उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से आदिवासियों को हटाये जाने के विरोध में पर्चे भी फेके थे |

वर्शन
01 – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के नाम पर आदिवासियों को हटने कहा जा रहा है | अपनी पीड़ा से ग्रामीणों ने मुझे अवगत कराया है | वहा से आदिवासियों को नहीं हटाने अधिकारियों व शासन को कई बार मांग कर चुके है | जिला पंचायत की बैठक में बात राखी जायेगी तथा शासन स्टार पर भी कार्यवाही की जायेगी |”
लोकेश्वरी नेताम – जिला पंचायत सभापति, जिला पंचायत गरियाबंद
02 – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में कोई भी बाघ नहीं है परन्तु बाघ के नाम पर वन विभाग द्वारा आदिवासियों को हटने पर विवश किया जा रहा है | यदि आदिवासियों को वहा से हटाया गया तो पूरी आदिवासी संस्कृति ही नष्ट हो जायेगी | इस संबंध में हमारे द्वारा शासन को शिकायत किया गया है |”
तीव कुमार सोनी – डायरेक्टर, प्रकृति एवं संस्कृति रिसर्च सोसाईटी
फोटो विवरण
01 – आदिवासियों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है
02 – आदिवासियों को टाईगर रिजर्व से नहीं हटाने की मांग करते ग्रामीण
03 – नक्सलियों ने टाईगर रिजर्व से आदिवासियों को हटाये जाने के विरोध में बैनर लगाया था
04 – आदिवासी संस्कृति
05 – आदिवासियों के घरो में घुस कर जबरदस्ती जब्ती बनाया जाता है
06 – वनोपज संग्रहण पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है
07 – टाईगर रिजर्व के मार्गो की बदहाल स्थिति