एनएसयूआई ने नरेंद्र मोदी व अमित शाह का पुतला फूंका
धमतरी । छत्तीसगढ़ में लगातार चल रही आयकर विभाग के छापामारी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच एनएसयूआई ने भी रविवार को जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दरअसल NSUI का कहना है छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज के बाद केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की छवि खराब करने के मकसद से लगातार बेबुनियाद तरीकों से बिना कोई ठोस सबूत के पिछले 4 दिनों से हिटलर मोदी सरकार के आदेश पर आईटी के अफसरों द्वारा छापेमारी की जा रही है।
साथ ही राज्य सरकार को बिना किसी जानकारी दिए परामिलिट्री फ़ोर्स प्रदेश में दहशत का माहौल बनाए रखें है जिसके विरोध में आज एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में मोदी-शाह का पुतला दहन किया और जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में गौशाला मैदान में उग्र प्रदर्शन किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह का पुतला दहन भी किया गया।
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश में आम जनता भूपेश बघेल के सरकार से बहुत ज्यादा खुश है। यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को रास नहीं आ रही है। इसी को देखते हुए वे गलत तरीकों से आयकर के छापे प्रदेश में करवा रहे हैं और इसका हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
तोमेश साहू ,शुभम साहू, राकेश मौर्या, प्रीतम सिन्हा,जय श्रीवास्तव, ऋषि भाऊ, तेजप्रताप साहू, सौरभ साहू, बसंत सिन्हा, नोमेश सिन्हा, विनय गंगबेर, मोनू, दीपक, विजय ,ऋषभ ठाकुर, लोकेन्द्र , समीर सिन्हा, प्रांजल वर्मा, पराग रामटेके, यमन कण्डरा, और NSUI के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।