उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ के नाम पर गुमराह कर रहा है वन विभाग, सारे अधिकारी बाघ की अलग अलग संख्या बता रहे – शिवशंकर सोनपीपरे एवं इतेश सोनी

0
Spread the love

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ के नाम पर गुमराह कर रहा है वन विभाग, सारे अधिकारी बाघ की अलग अलग संख्या बता रहे – शिवशंकर सोनपीपरे एवं इतेश सोनी  

रायपुर | आम तौर पर लोग गरियाबंद जिले के जंगल को एक ही जंगल व एक ही वन मंडल समझते है परन्तु गरियाबंद जिले में दो अलग – अलग जंगल और दो अलग – अलग वन मंडल है | एक जंगल गरियाबंद वन मंडल का है जिसमे वन परिक्षेत्र देवभोग, मैनपुर, धवलपुर, नवागढ़, गरियाबंद, परसूली, पांडुका, फिंगेश्वर व छुरा शामिल है जबकि दूसरा जंगल उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व का है जिसमे वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, उदंती उत्तर, उदंती दक्षिण, इन्दागाँव , अरसीकंहार, रिसगाँव, सीतानदी शामिल है | तहसील मुख्यालय मैनपुर के उत्तर दिशा का पूरा जंगल गरियाबंद वन मंडल है जबकि दक्षिण दिशा का पूरा जंगल में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व है | गरियाबंद वन मंडल के जंगलो में 30 साल से लगातार बाघ के प्रमाण मिलते रहे है परन्तु उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में आज तक बाघ होने का कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है | गरियाबंद वन मंडल के मैनपुर, धवलपुर रेंज के जंगलो में बाघ ने 18 लोगो का शिकार किया था वहा से तीन बाघ भी पूर्व में पकडे गए है जबकि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ का प्रमाण मिलना तो दूर की बात है वहा आज तक किसी ने बाघ को देखा भी नहीं है |

            इस प्रकार की स्थिति को देख कर हमारे द्वारा पड़ताल किया गया की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ है की नहीं है | पड़ताल के बाद जो तस्वीर उभरी है वो बहुत की चौकाने वाली और आश्चर्यजनक है | पड़ताल में पाया गया है बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी का कहना है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई भी बाघ नहीं है, वही उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के ही एक अधिकारी का कहना है की यहाँ कोई भी बाघ नहीं है, दुसरे अधिकारी का कहना है की एक बाघिन है, तीसरे अधिकारी का कहना है की दो बाघ है, चौथे अधिकारी का कहना है की चार बाघ है, पांचवे अधिकारी का कहना है की पांच बाघ है, NTCA को भी पांच बाघ होने की रिपोर्ट भेजी गयी है जबकि छ.ग. वन्य जीव संरक्षण बोर्ड की बैठक में एक बाघ होने की बात कही गयी है | इस प्रकार सारे अधिकारी उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघों की अलग अलग संख्या बता रहे है जिससे स्पष्ट होता है की अधिकारी के द्वारा बाघों के नाम पर गुमराह किया जा रहा है | आखिर ये कैसे संभव है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को बाघों की संख्या ज्ञात नहीं है | अधिकारियों के द्वारा बाघों के नाम पर गुमराह किये जाने से बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी का कहना सत्य प्रतीत होता है जिसमे उन्होंने कहा है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व कोई भी बाघ नहीं है | बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी ने बाघों के नाम पर गुमराह किये जाने की शिकायत शासन को किया है | पड़ताल का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है की कैसे उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारी बाघों की अलग अलग सख्या बता कर गुमराह कर रहे है –  

बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी के रिसर्च के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई भी बाघ नहीं है –

बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी ने बाघों के संबंध में रिसर्च कर शासन को रिपोर्ट सौपा है और बताया है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई भी बाघ नहीं है | इसीलिए उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में आज तक बाघ का कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है | बाघ उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बाहर के जंगलो में पाया जाता है | बाघ मुख्य रूप से वन मंडल गरियाबंद के मैंनपुर, धवलपुर, नवागढ़ रेंज व उड़ीसा के सोनाबेडा अभ्यारण्य में पाया जाता है | वन मंडल गरियाबंद और उड़ीसा के सोनाबेडा अभ्यारण्य में 4 से 6 बाघ है उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई भी बाघ नहीं है | बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी के अनुसार वन मंडल गरियाबंद के मैनपुर रेंज के गोबरा, भाठीगढ़ क्षेत्र में 1 से 2 बाघ का है तथा दबनई, सिकासार, धवलपुर, नवागढ़ क्षेत्र में 2 से 3 बाघ है , इसके साथ ही सोनाबेडा अभ्यारण्य ( उड़ीसा ) में 2 से 3 बाघ है | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई भी बाघ नहीं है |

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के एस.डी.ओ. का कहना है की यहाँ बाघ नहीं है –

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के एस.डी.ओ. श्री आर. के. रायस्त ने 18 फरवरी को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र को बताया था की यहा पर कोई भी बाघ नहीं है | ग्रामीणों ने वन विभाग को बाघ दिखाई देने के संबंध में सुचना दिए थे जिस पर वन विभाग के द्वारा बाघों का खोजबिन किया गया परन्तु वन विभाग के खोजबीन में कही भी बाघ का प्रमाण नहीं मिल पाया है | अभी वर्तमान में यहाँ एक भी बाघ नहीं है |  

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के CCF रात्रे का कहना है की यहाँ एक बाघिन है –

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के C.C.F. श्री एच.एल. रात्रे ने 19 सितंबर को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र को बताया था की यहा पर एक मादा बाघिन है, नर बाघ एक भी नहीं है | इसलिए अचानकमार से एक नर बाघ उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में लाया जाएगा और यहाँ की बाघिन से नर बाघ का मिलन करा कर वंशवृद्धि कराया जाएगा |  

छ.ग. राज्य वन्य जीव संरक्षण बोर्ड की बैठक में भी एक बाघिन होना बताया गया –

छ.ग. शासन के छ.ग. राज्य वन्य जीव संरक्षण बोर्ड की बैठक रायपुर में 19 नवंबर को आयोजित की गयी थी | उक्त बैठक में वन विभाग ने छ.ग. शासन को बताया है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में एक मादा बाघिन है, नर बाघ एक भी नहीं है | इसलिए अचानकमार से एक नर बाघ उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में लाया जाएगा और यहाँ की बाघिन से नर बाघ का मिलन करा कर वंशवृद्धि कराया जाएगा |

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के डी.एफ.ओ. का कहना है की यहाँ दो बाघ है –

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के डी.एफ.ओ. श्री रेड्डी ने वर्ष 2019 को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र को बताया था की यहा पर दो बाघ है | जो की उड़ीसा की तरफ से आते है और कभी कभी उड़ीसा की और चले जाते है | उन दो बाघों की तस्वीर हमारे कैमरे में है परन्तु सुरक्षा कारणों से तस्वीर उजागर नहीं किया जा सकता है | रेड्डी ने यह भी कहा है की NTCA ने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में भी दो बाघ होना स्वीकार किया है |

गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कार्यालय का कहना है की यहाँ चार बाघ है –

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के गरियाबंद स्थित कार्यालय का कहना है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में चार बाघ है | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के गरियाबंद स्थित कार्यालय ने कौशल्या भूमि के सम्पादक प्रवीण देवांगन को दिनांक 05.01.20 को लिखित पत्र जारी कर बताया है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में चार बाघ है |  

?????????????????????????????????????????????????????????

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के PCCF शुक्ला का कहना है की यहाँ पांच बाघ है –

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के PCCF अतुल शुक्ला ने 08 सितम्बर को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र को बताया था की यहा पर पांच बाघ है | श्री शुक्ला ने बताया है की पहले यहाँ 6 बाघ थे परन्तु एक बाघ का शिकार किये जाने के बाद अब उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में पांच बाघ बचे हुए है | ज्ञात हो की उसी दौरान बाघों को खोजने के लिए खोजी कुत्ते भी लाये गए थे, पुरे उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगलो में बाघ की खोज की गयी थी परन्तु खोजी कुत्तो को कही भी कोई भी बाघ नहीं मिला था |

?????????????????????????????????????????????????????????

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में  पांच बाघ होने की रिपोर्ट NTCA को भेजी गयी है –

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ है की नहीं है, बाघ है तो बाघों की संख्या क्या है किसी भी अधिकारी को पता नहीं है | कोई अधिकारी बाघ नहीं है कह रहा है, कोई एक बाघ बता रहा है , कोई दो बाघ बता रहा है , कोई चार बाघ बता रहा है , कोई पांच बाघ बता रहा है स्पष्ट है की अधिकारी केवल हवा हवाई बाघ होने का दावा कर रहे है उनके पास बाघ का कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं है | साथ ही बाघ का कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं होने के बाद भी पांच बाघ होने की रिपोर्ट NTCA को भेजी गयी है | अचरज वाली बात है की जब अधिकारियों को बाघ है की नहीं है ज्ञात ही नहीं है तो किस आधार पर पांच बाघ होने की रिपोर्ट NTCA को भेजी गयी है | इस प्रकार सभी तथ्यों का पड़ताल करने पर बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी का रिसर्च रिपोर्ट सत्य प्रतीत होता है जिसमे बाघ रिसर्चकर्ता तीव कुमार सोनी ने बताया है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई भी बाघ नहीं है | स्पष्ट है की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारी बाघ के नाम पर गुमराह कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed