हाई वोल्टेज तारो के पास तालाब खनन से हो रही है परेशानी कभी भी घट सकती है घटना – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर:- मैनपुर क्षेत्र के ग्राम धवलपुर, जिड़ार, टिकरापारा सहित कई गांवो मे बिजली के तारो के नीचे तालाब खोद देने से विद्युत कर्मीयो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। सहायक यंत्री उपसंभाग छ.ग.स्टे.पाॅ.डिस्ट्री.कं.लिमि. मैनपुर व्ही.के.तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मैनपुर उपसंभाग के अंतर्गत मैनपुर वितरण केन्द्र के धवलपुर मुख्यालय के सिकासार चैक से 200 मीटर के अंदर 33/11 केव्ही लाइन के पास लगभग 14 मीटर के अंतराल में तालाब खनन का कार्य वन विभाग द्वारा किया गया है जिसकी उचंाई तालाब के पार से 1 व डेढ़ मीटर के अंतर में 33/11 केव्ही का लाईन लगा हुआ है बिजली विभाग की अनुमति के बिना तारो के नीचे तालाब का निर्माण किया गया है जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। उन्होने बताया कि तारो के पास से तालाब खनन की सूचना न तो मौखिक या लिखित मे कार्यालय में नही दिया गया है लाईन के अंतर्गत किसी भी प्रकार का जन और धन की घटना घटित होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदार वनपरिक्षेत्र अधिकारी की होगी न की विद्युत विभाग. की । हाई वोल्टेज तारो के पास तालाब खनन करवाने से हम विद्युत कर्मियो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।