जिला पटवारी संघ की मैनपुर में बैठक पटवारियों के हितो में कई विषयो पर की गई चर्चा परिचर्चा 3 मार्च को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने की दी चेतावनी – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

मैनपुर- तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थानीय साहू सदन में बुधवार को गरियाबंद जिला राजस्व पटवारी संघ जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया, बैठक में तहसील मैनपुर, गरियाबंद, देवभोग, छुरा, राजिम के तहसील अध्यक्ष एवं समस्त पटवारी उपस्थिति हुए और अपने -अपने तहसील के समस्याओं के संबंध में चर्चा किया गया, बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा में पटवारियो के द्वारा स्थानीय समस्याओं के संबंध में पूर्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था जिसके निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद, राजिम, देवभोग एवं तहसीलदार को आदेशित किया गया लेकिन आज तक किसी भी प्रकार के उक्त समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही संबंधित अधिकारियो द्वारा नही की गई है जिससे जिले के सभी पटवारी हतोत्साहित है जिसके विरोध में न्यायोचित मांगो का निराकरण नही होने से 3 मार्च 2020 को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य हो रहे है साथ ही उक्त सांकेतिक हड़ताल के 15 दिनो पश्चात भी मांगे पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है। इस जिला स्तरीय बैठक में प्रांतीय सहसंयोजक उत्तम कुमार सपहा, जिला अध्यक्ष दानी सिंह ठाकुर, मैनपुर तहसील अध्यक्ष खेमचंद साहू, देवभोग तहसील अध्यक्ष भानुप्रताप सोरी, गरियाबंद तहसील अध्यक्ष तेजराम नागेश, छुरा तहसील अध्यक्ष प्रवीण उइके, राजिम तहसील अध्यक्ष राकेश साहू, गुलशन यदु, वासुदेवकरण मौर्य, दिलीप साहू, शेखर बांधे, निर्मला ठाकुर, गणेश ठाकुर, मीरा टंडन, युगल साहू, कोमल वर्मा, लोकेश साहू, देवन्तीन धु्रव, भुवनलाल यदु, हेमंत साहू, भानुप्रताप सोरी, मनीष पारकर, टकेश निषाद, अनुज धु्रव, भारती देवांगन, विशाखा डोंगरे, हेमलता सिन्हा, भावेन्द्र साहू, नटेश्वर, हुलस टंडन, बेलार खान, नारायण सिंग सोम, रामेश्वरी ठाकुर, रेखा धु्रव, लोकेश्वर वर्मा, नरेन्द्र साहू, मधुबाला, रायंिसग ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, मनोज कंवर, नरेन्द्र साहू, पेनेन्द्र साहू, दुलेश्वरी साहू, टीकाराम, नरेश कुमार ध्रुव, राकेश ठाकुर, रविन्द्र सिन्हा, रेणु ठाकुर, झामन यादव, ओंकार सोरी, भरत साहू, लवकुमार, पुरूषोत्तम सोरी, लेखनी कंवर एवं बड़ी संख्या में राजस्व पटवारी संघ गरियाबंद जिला भर के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed