कबीर सत्संग मेला” एवं “युवोदय कार्यक्रम 29 फरवरी 1 मार्च को
हर कदम खुशियों की ओर… अभियान को सफल बनाने संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर (डोंगेस्वर धाम) एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वधान में विशेष आयोजन किया गया है l जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संत श्री गुरु भूषण साहेब जी, सूरत गुजरात से पधार रहे हैं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक संत श्री रविकर साहेब है 29 फरवरी को प्रथम सत्र 10:30 से 1,
मुख्य अतिथि रजत बंसल जी-कलेक्टर धमतरी, नम्रता गांधी जी-सीईओ जिला पंचायत धमतरी, बीपी राज भानु-एसपी धमतरी, अमिताब वाजपई जी- डीएफओ धमतरी,
दूसरा सत्र 2:30 से 5, मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू जी- विधायक धमतरी, राजेंद्र शर्मा जी-पूर्व सभापति नगर निगम धमतरी, अवनेंद्र साहू जी-उपाध्यक्ष जनपद धमतरी, बाला राम साहू-पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, चेतन यादव जी-सरपंच देवपुर, पन्ना साहू जी-उपसरपंच देवपुर होंगे 1 मार्च को प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि मनीष मिश्रा जी- एसडीएम धमतरी, अमित दुबे जी- सीईओ जनपद धमतरी, परियोजना अधिकारी-महिला एवं बाल विकास विभाग, वन परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी, एस डी ओ-आर ई एस धमतरी, सहायक संचालक-उद्यानिकी धमतरी, ई. ई. एवं एसडीओ- पीएचई, समाज कल्याण विभाग धमतरी एवं अन्य सभी विभाग l
दूसरा सत्र 2:30 से 5 मुख्य अतिथि गुरमुख सिंह होरा जी-पूर्व विधायक धमतरी, दीपक लखोटिया जी- संरक्षक प्रेस क्लब एवं प्रधान संपादक प्रखर समाचार, कांति सोनवानी जी- अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, डॉक्टर संजय जैन धमतरी, गुंजा साहू- अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, कविता योगेश बाबर जी- सदस्य जिला पंचायत धमतरी होंगे l “कबीर सत्संग मेला” एवं “युवोदय कार्यक्रम” मैं व्यक्तित्व एवं क्षमता विकास, युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, नशा निषेध, सामाजिक कुरीतियों से जागरूकता, “कबीर विचार गोष्ठी” कृतित्व एवं व्यक्तित्व के साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी l विशेष रुप से कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा एवं नेत्रदान, देहदान, रक्तदान करने वालों का सम्मान किया जाएगा, फार्म भरा जाएगा l विशेष निशुल्क नेत्र जांच एवं अन्य जनरल चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया है l इस कार्यक्रम में विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे, महिला समूह बिहान, नशा निषेध एन.जी.जी.बी.योजना,रेड क्रॉस धमतरी के बच्चों द्वारा भी विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे l
कार्यक्रम में क्षेत्र के स्कूल कॉलेज रेडक्रास के बच्चे, मिडिल एवं हाई स्कूल के बच्चे, महिला समूह बिहान, महिला कमांडो एवं क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधिगन भी अपनी उपस्थिति देंगे l
संस्थान की ओर से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु अपील किया गया है l