मैनपुर मे मौसम ने ली करवट तेज आंधी के साथ जमकर बर्फबारी – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर/इतेश सोनीः- तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलो मे आज मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास मौसम का मिजाज एकदम बदला और तेज आंधी तुफान के साथ लगभग आधा घंटे तक जमकर ओला वृष्टि हुई। अचानक तेज हवाओ के साथ ओला वृष्टि होने से पूरा अंचल तितर बितर हो गया बारिश और ओला वृष्टि के चलते लोग खासे परेशान होते दिखाई दिये। सुबह से बदली व धूप के बीच दोपहर को तेज हवाओ के साथ जो बारिश शुरू हुई वो ओला वृष्टि होते तक चलती रही तेज हवाओ के साथ कई घरो के छप्पर भी उड़ गये और जगह जगह पेड़ गिरने की जानकारी ग्रामीणो द्वारा मिल रही है हालांकि इससे किसी प्रकार के कोई हताहत की जानकारी नही मिली है। सुबह मैनपुर नगर सहित हरदीभाठा, भाठीगढ़, गोबरा, गोपालपुर, कोदोभाठ, साल्हेभाठ, देहारगुड़ा, गिरहोला, छिन्दौला, दबनई, जिड़ार, जाड़ापदर, तुहामेटा, कुल्हाड़ीघाठ, मैनपुरकला, बरदुला, बोईरगांव, झरियाबाहरा, शोभा गोना, गौरगांव, कुचंेगा, भुतबेड़ा, मोंगराडीह, गरहाडीह, तौरेंगा, कोकड़ी, कोयबा, कोदोमाली, उदंती, बम्हनीझोला, बरगांव, जांगड़ा जुगांड़, साहेबिनकछार, इंदागांव सहित पूरे क्षेत्र मे बारिश के साथ ओला गिरने से दलहन तिलहन सहित सब्जियों को नुकसान पहुंचा है
बाड़ी मे लगाये गये सब्जी ओला वृष्टि से बर्बाद हो चुकी है वहीं आम के मौर भी बारिश से पूरी तरह से झड़ गये। आंधी तुफान व बारिश के बीच लोग घरो से पानी निकालते मशक्कत करते रहे। हवा तुफान के चलते पेड़ो के डंगाल आसमान मे उड़ते आसानी से दिखाई दे रहे थे और तो और नवीन कालेज परिसर, बस स्टैण्ड, फारेस्ट कालोनी, जिड़ार चैक मे खड़ी सायकल मोटरसायकल एवं सरकारी कार्यालयो सहित दुकानो के बोर्ड होर्डिंग्स भी तेज हवाओ के चलते उखड़ कर दूर जा गिरे। अचानक बारिश से अंचलो मे चल रहे शादी ब्याह का सीजन पूरी तरह प्रभावित रहा जहां शादी विवाह वाले घरो मे टेंट, पंडाल, कुर्सी हवा मे उड़ गये जिससे अफरा तफरी मच गई। इस संबंध मे चर्चा करने पर तहसीलदार मैनपुर रजनी भगत ने बताया कि मेरे द्वारा क्षेत्र का मुआयना कि गई है जिसके बाद ग्रामीणो द्वारा पेड़ गिरने की जानकारी मिली है और आंधी तुफान बारिश से किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना की जानकारी नही मिली है।