फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी की गोली का सेवन करना आवश्यक – कालेश्वर नेगी ( इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद )

0
Spread the love

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय माध्यमिक शाला गोहरापदर में आज किया गया , सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष मैनपुर श्रीमती नूरमति मांझी के द्वारा स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की गोली खिलाकर और उसके बाद एल्बेंडाजोल कृमि नाशक गोली खिलाकर किया गया, इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कालेश्वर कुमार नेगी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं पालक गणों और शिक्षक गणों को बताया कि कृमि संक्रमण के कारण सभी लोगों में एक गंभीर कुपोषण जन्य विकृति उत्पन्न हो जाती है तथा फाइलेरिया जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में हाथीपांव कहते हैं वह क्यूलेक्स मच्छर के के काटने के कारण फैलता है,

छत्तीसगढ़ में कई जिले फाइलेरिया संक्रमित जिले में आते हैं जिनमें से गरियाबंद भी फाइलेरिया संक्रमित जिला है, फाइलेरिया हाथीपांव के कारण व्यक्ति को जिंदगी भर अपंगता और एकाकी और संकोची जीवन जीना पड़ता है , एक बार बीमार हो जाने के पश्चात इसका इलाज भी असंभव है इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि हम समुदाय में सभी लोग सामूहिक रूप से फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी की गोली खाएं, अगर सभी लोग 5 साल तक साल में एक एक बार डीईसी की गोली खा लेते हैं तो जीवनभर फाइलेरिया हाथी पाव बीमारी से सुरक्षित रहेंगे, इन बीमारियों का प्रमुख कारण मच्छर और कृमि जैसे परजीवी है जोकि कहीं न कहीं हमारी अस्वच्छता, साफ सफाई के अभाव के कारण फैलता है,

अतः हमें अपने आसपास साफ सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देनी चाहिए ,जिससे मानवीय स्वच्छ व्यवहार से हम इन संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं, इस अवसर पर प्राचार्य टी आर प्रधान, बीपीएम गणेश सोनी, बी ई मुकेश साहू ,एएमओ गिरी कांत साहू ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुष्पा शर्मा, श्रीमति राजेश्वरी सोनी ,ललिता तिवारी संजय कश्यप, त्रिपुरा पांडे, भगवानों पांडे मितानिन कमला यादव सहित 166 छात्र-छात्राएं और पालकगण ग्राम वासी उपस्थित थे, वही तहसील मुख्यालय मैनपुर , हरदीभाठा, गोबरा, भाठीगढ, नाहनबिरी, देहारगुडा, गोपालपुर, दबनई, कोदोभाठ, साल्हेभाठ, जिडार, जाडापदर, गौरगांव, कुचेंगा, भुतबेडा, बोईरगांव, बरदुला, कुल्हाडीघाट, सिंहार, गिरहोला, गौरघाट, मैनपुरकला, मौहानाला, गोना, शोभा, गरहाडीह, कुसियारबरछा, कोयबा, इदागांव, तौरेंगा, कोदोमाली, बरगांव, जांगडा, जुगांड सहित विकासखण्ड भर के स्कूलों में आज बच्चों को गोली का सेवन करवाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed