राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आस्था विद्या मंदिर के 1054 बच्चों को एल्बेंडाजॉल गोली खिलाया गया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी में स्थित आस्था विद्या मंदिर में 24 फरवरी 2020 को “राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस” के अवसर पर 1054 छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजॉल गोली(कृमि नियंत्रण दवाई) खिलाई गई । विद्यालय के एम.डी.एम. कोऑर्डिनेटर व शिक्षक श्री अशिमानंद बेपारी के अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य का महत्व समझाते हुए दवाई खाने का तरीका बताया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने “कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा” नारा लगा कर सपथ लिए। इस मौके पर शिक्षक व भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के आजीवन सदस्य श्री अमुजूरी बिश्वनाथ ने छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कृमि हमारे पेट के अंदर ही जन्म लेता है और पलता बढता है, जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है। यह बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास में बाधक बनता है। स्वास्थ्य चिकित्सक फलेश्वरी नेताम और दिनेश उइके ने बताया की 1 से 19 वर्ष के बच्चों के साथ सभी लोगों को यह दवा अवश्य खानी चाहिए। कृमि संक्रमण के लक्षण और प्रभाव पर, स्वास्थ्य के प्रति ध्यान और देखभाल के बारे विस्तार से बच्चों को जानकारी दी और स्वास्थ्य का जाँच लिया। कृमि नासक एल्बेंडाजॉल दबाई का अगला वितरण कार्यक्रम 28 फरवरी 2020 को फिर से किया जाएगा। किसी भी चिकित्सा सहायता के लिए स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, आरोग्य सेवा, स्वास्थ्य पोर्टल से संपर्क पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।