नगर सैनिको ने विधायक से मुलाकात कर सौंप ज्ञापन….
धमतरी–छत्तीसगढ़ नगर सेना सैनिक परिवार कल्याण एसोसिएशन शाखा धमतरी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज धमतरी विधायक रंजना साहू को ज्ञापन सौप कर उनकी मांगों को आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल में लगाने की मांग किया है…. जिसमे पहला माँग वेतन वृद्धि 2016 का बकाया 14 माह का एरियस की राशि नही दिया गया है जिसे जल्द दिलाने की मांग…. दूसरा मांग वेतन में बढ़ोतरी को लेकर किया है होमगार्ड के जवानों ने बताया कि 4 वर्षो के दौरान उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नही की गई है…. जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस आरक्षकों के समान होमगार्ड को मानदेय देने को कहा गया है…. वर्तमान में होमगार्डों को 13 हजार मानदेय दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है…. इसके साथ ही महिला होमगार्डो को विभिन्न छात्रावासों में 24 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है जिससे महिला होमगार्डो को काफी परेशानी हो रहा है…. महिला होमगार्डो ने बताया कि माह में ढाई दिन ही छुट्टी दिया जाता है ओ भी तब जब तक उनके जगह कोई दूसरा गार्ड नही आ जाता.ऐसे में महिला होमगार्डो को पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में काफी परेशानी आ रही है ।।.
ब्यूरो रिपोर्ट राहुल साहू