चिंतन दिवस पर याद किये गए स्काउट संस्थापक बेडेन पावेल

0
Spread the love

बालोद… सर्वधर्म प्रार्थना और स्काउटिंग के विभिन्न आयामो की लगी प्रदर्शनी: शरीक हुए विखं शिक्षाधिकारी, राज्य संयुक्त सचिव और जिला सचिव: शा.पूर्व मा.शाला पेंडरवानी के स्काउट-गाइड व प्रभारियो के प्रयासों को सराहा हर्षोल्लास के साथ आज पेंडरवानी ग्राम में मनाया गया चिंतन दिवस

22 फरवरी 1857 को स्काउटिंग के संस्थापन लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को स्काउटिंग परिवार प्रतिवर्ष चिंतन दिवस या विचार दिवस के रूप में मनाते हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व शासकीय हाई स्कूल सम्मिलित रूप से आज चिंतन दिवस और सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों की उपस्थिति में ईश प्रार्थना से हुआ तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव जितेंद्र शर्मा ने स्काउट को समाज सेवा व देश सेवा का माध्यम बताया तथा कहा कि स्काउटिंग से बच्चो में जीवन की चुनौतियों का सामना कर सफल होने का कौशल जन्म लेता है।
प्रधान पाठक मनोहर सिंह दीवान ने कहा कि विद्यालय में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक विद्यार्थी कब बुलबुल,स्काउट गाइड व रोवर रेंजर के माध्यम से अपने समाज व देश की सेवा कर सकते है। राज्य संयुक्त सचिव गाइड विभाग सीमा साहू ने बताया कि स्काउट वास्तव में जीवन जीने का आनंद ही है जिसमे बच्चे विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर प्रकृति से तालमेल बनाते हुए एक श्रेष्ठ मानव होने का परिचय देते है।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यू एस नागवंशी ने बताया कि बालोद जिला नित्य निरंतर स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। हमारा जिला इस क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अपना परचम लहरा रहा है । यह हम सबके लिए गौरवशाली उपहार है।
स्काउट प्रभारी मारुति शर्मा ने कहा कि जिला स्काउट संघ के सहयोग और मार्गदर्शन से इस विद्यालय के 13 बच्चो ने इस वर्ष प्रथम प्रयास में ही राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा को उत्तीर्ण किये है इसके लिए बच्चो ने पूरे धैर्य के साथ कठिन परिश्रम किये थे।

इस आयोजन में विद्यालय के समस्त स्काउट गाइड के द्वारा स्काउटिंग से संबंधित विधाओं की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें रस्सी और लाठी से तैयार विभिन्न गांठे,हिचेस,लेसिंग,स्प्लाइस,गैजेट्स जैसे बो लाइन,क्लोव हिच,ड्रा हिच, टिम्बर हिच,मर्लिन स्पाइक,शीप शेंक,शीट बेंड,रीफ नॉट,आई स्प्लाइस,शार्ट स्प्लाइस,बैक स्प्लाइस, कपड़ा स्टैंड ,स्ट्रेचर,आग के प्रकार, प्राथमिक चिकित्सा पेटी, बिना बर्तन के भोजन आदि का प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यवान साहू (सरपंच ग्राम पेंडरवानी)
मुख्य अतिथि यू एस नागवंशी ( विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ,गुरुर)
विशिष्ट अतिथि सीमा साहू (राज्य मुख्य सचिव गाइड) , जितेंद्र शर्मा (जिला सचिव जिला स्काउट संघ बालोद),सी एच वैका(प्राचार्य एवं अध्यक्ष स्काउट संघ पेंडरवानी), दिलीप साहू(संकुल समन्यवक कंवर) थे।
समस्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व विद्यालय के स्काउट प्रभारी मारुति शर्मा ने किया।
साथ ही साथ आयोजन में गाइड प्रभारी चुर्णिका सोनबेर, शिक्षक वृंद सुधा ठाकुर,टी पी पटेल, नोखेलाल साहू ,एस एम सी अध्यक्ष यशवंत देवांगन,उपाध्यक्ष ममता देवांगन,सदस्य गण नंदकुमार देवांगन, योगेश्वर साहू,कामदेव साहू, गोवर्धन मेश्राम,रमेश चेलक,संत राम साहू,दयानंद साहू, अनुसुइया देवांगन,गौरी निर्मलकर,जामुन साहू,लता देवांगन,टोमिन देवांगन,उषा देवांगन,हीना देवांगन,गोमती साहू,पूर्णिमा पटेल आदि नागरिक गण उपस्थित थे. बालोद से. के. नागे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed