चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार – थाना दुगली पुलिस की कार्यवाही

0
Spread the love

चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार – थाना दुगली पुलिस की कार्यवाही

दिनांक 18/02/2020 को प्रार्थी बिरंजन मिंज पिता स्वर्गीय अलबर्ड मिंज निवासी अश्वनी नगर महादेव घाट रायपुर जो प्राथमिक शाला पालवाड़ी में सहायक शिक्षक 3 के पद पर कार्यरत है तथा कौहाबाहरा में किराए से रहता है, थाना दुगली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल CG 05 AG 1217 से बाजार चौक कौहाबाहरा सामान लेने गया था जो अपने मोटरसाइकिल को दुकान के सामने खड़ी कर सामान खरीदने लगा और सामान खरीद कर वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी, जिसका आसपास काफी पता तलाश किया किंतु उक्त मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चलने पर थाना दुगली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर अपराध क्रमांक 05/20 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

      उक्त अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी.राजभानु को मिलने पर थाना प्रभारी दुगली को चोरी गई मोटरसाइकिल एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में सूचना तंत्र के माध्यम से चोरी गई लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति  थाना केरेगांव अंतर्गत ग्राम बनरौद की ओर घूमते दिखाई देने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना दुगली के सहायक उप निरीक्षक पी.डी. बांधे हमराह स्टाफ के साथ जाकर पतासाजी कर ग्राम बनरौद से आरोपी गणेश उर्फ प्रेम शंकर पिता किशोर कुमार पडो़ती उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम कौहाबाहरा थाना दुगली जिला धमतरी के कब्जे से लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल CG05 AG 1217 को बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर  वैधानिक कार्यवाही किया गया ।

              इस प्रकार अपराध कायमी के 20 घंटे के भीतर चोरी गई मोटरसाइकिल की पतासाजी कर आरोपी के कब्जे से बरामद करने में सहायक उपनिरीक्षक पी.डी. बांधे एवं आरक्षक धनुक पात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed