प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराकर धमतरी पुलिस ने दिया मानवता का परिचय
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज महाशिवरात्रि के दिन माघी पुन्नी मेला राजिम में हजारों की संख्या में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुगण कुलेश्वर महादेव मंदिर में कतार बद्ध होकर दर्शन कर रहे थे, इसी दरमियान ग्राम चंद्रसुर चौकी करेली बड़ी जिला धमतरी से आई महिला ईश्वरी निषाद उम्र 35 वर्ष जो गर्भवती थी जिसे अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने व चलने फिरने में असमर्थ होने पर धमतरी जिले की सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा के द्वारा ड्यूटी पर लगे महिला कर्मचारियों के साथ मिलकर स्टॉपर, कपड़े व अन्य साधनों की तत्काल व्यवस्था कर यातायात कर्मचारियों के सहयोग से वहीं पर चारों तरफ से घेरा बनाकर कमरे का रूप देकर मानवता का परिचय देते हुए उपलब्ध संसाधनों से उक्त महिला का सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया, जिससे उसे स्वस्थ पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई । तत्पश्चात महिला एवं उसके नवजात बच्चे को चेकअप एवं आवश्यक उपचार हेतु नवापारा अस्पताल भेजा गया।
इस प्रकार सूबेदार रेवती वर्मा, सउनि सालिक यादव, महिला आरक्षक मनीषा, डिगेश्वरी, माधुरी, कुंज शक्ति टीम के द्वारा प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराने पर मेला में आए श्रद्धालुओं के द्वारा उनके सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए महिला ईश्वरी निषाद एवं उनके परिवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई दिए हैं।