गांव छोटा लेकिन सोंच बड़ी महिला कमांडो ने उठाया नगर स्वच्छ व नशा मुक्त करने का जिम्मा – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर/इतेश सोनी:- तहसील मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत कार्य कर रहे पुलिस सखी महिला कमांडो की टीम ने आज बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाते हुए बस स्टैण्ड, मुख्य मार्ग, बाजार चैक सहित प्रमुख गलियो की साफ सफाई किया जहां महिला कमांडो टीम की महिलाओं ने हाथो मे झाड़ू, फावड़ा व धमेला लेकर नगर मे सार्वजनिक स्थलो की साफ सफाई कर जागरूकता अभियान चलाया। वहीं महिला कमांडो टीम द्वारा प्रति माह सफाई अभियान चलाये जाने की बात कही गई है जिसकी नगर मे प्रशंसा किया जा रहा है। नगरवासी हनीफ मेमन, मोहित द्विवेदी, कैलाश गुप्ता, इतेश सोनी, गोविन्द पटेल, नोकेश्वर साहू सहित नगरवासियों ने महिला कमांडो टीम द्वारा सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए बताया कि कुछ महीनों पहले मैनपुर थाना के अंतर्गत स्थानीय महिलाओं को एकत्रित कर महिला कमांडो का गठन किया गया जिसका उद्देश्य गांव में हो रहे आपराधिक क्रियाओं के प्रति सजग करना तथा पुलिस की मदद करना है लेकिन महिला कमांडो टीम अपराधिक क्रियाओ मे रोक लगाने के साथ ही महिला कमांडो द्वारा किये जा रहे सफाई अभियान कार्य लोगो मे जागरूकता ला रहा है जो सही मायने मे सराहनीय है। महिला कमांडो टीम में पुनिया बाई, संतोषी पटेल, मुस्कान बेगम, शाहिना बेगम, भूमि पटेल, जिया सोनी, डुमेश्वरी धु्रव, जमुना धु्रव, हसीना बेगम, तीलेश्वरी बघेल, मोटरा बघेल, सुपेत यादव, जानकी सोनवानी सहित महिला कमांडो टीम उपस्थित रही।