असहाय महिला के पैसो को हड़पने के प्रयास है ग्रामीण बैंक मैनपुर, असहाय महिला के पैसो को बैंक ने जबरदस्ती कर लिया है जब्त |

0
Spread the love

असहाय महिला के पैसो को हड़पने के प्रयास है ग्रामीण बैंक मैनपुर, असहाय महिला के पैसो को बैंक ने जबरदस्ती कर लिया है जब्त |

मैनपुर | मैनपुर निवासी एक असहाय महिला के पैसो को ग्रामीण बैंक मैनपुर हड़पने के प्रयास में है, उक्त महिला के पैसो को बैंक ने जबरदस्ती जब्ती बना लिया है | उक्त महिला के बैंक खाते में 5 लाख रुपया जमा है परन्तु ग्रामीण बैंक मैनपुर उक्त पैसो को जब्त होना बता कर उनको पैसा निकालने नहीं दे रहे है | उक्त महिला को घरेलु खर्च के लिए, बच्चो के फ़ीस के लिए, अन्य कई प्रकार के कर्ज चुकाने के लिए पैसो की आवश्यकता है, परन्तु ग्रामीण बैंक मैनपुर के द्वारा पैसा निकालने नहीं देने के कारण उक्त असहाय महिला बहुत परेशान है | ज्ञात हो की मैनपुर निवासी शिक्षाकर्मी हेमेन्द्र साहू का देहांत चार माह पूर्व हो गया था | हेमेन्द्र साहू के देहांत उपरांत शिक्षा विभाग के द्वारा सहायता राशि 3 लाख रुपया दिया गया तथा प्रधानमंत्री बीमा योजना के द्वारा 2 लाख रुपया प्राप्त हुआ है | उक्त 5 लाख की सहायता राशि हेमेन्द्र साहू की पत्नी उषा साहू के ग्रामीण बैंक के खाते में जमा हुआ है | परन्तु उक्त सहायता राशि को ग्रामीण बैंक के द्वारा निकालने नहीं दिया जा रहा है | बैंक का कहना है की हेमेन्द्र साहू का 4 लाख का लोन है इसलिए उसकी पत्नी के खाते से चार लाख रुपया काटेंगे और ब्याज का एक लाख भी उसकी पत्नी के खाते से काटेंगे | इस प्रकार उषा साहू के खाते में जमा 5 लाख रुपया को ग्रामीण बैक मैनपुर ने जबरदस्ती नियम विरुद्ध जब्त कर लिया है, उनको पैसा निकालने नहीं दिया जा रहा है | असहाय महिला उषा साहू को घरेलु खर्च के लिए, बच्चो के स्कुल की फीस देने के लिए, इलाज के लिए, अन्य कर्ज चुकाने के लिए तुरंत पैसो की आवश्यकता है | परन्तु बैंक के द्वारा पैसो को जब्त कर लिए जाने के कारण उनका परिवार एक एक पैसो के लिए तरस रहा है |

मृत्यु होने पर हो जाता है लोन माफ़ – सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओ में लोन के साथ एक गुप्त लोन कवर बीमा भी किया जाता है ताकि लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाए तो उक्त लोन कवर बीमा से लोन की राशि की भरपाई की जा सके | इस लोन कवर बीमा के बारे में कस्टमर को नहीं बताया जाता है | इसके आड़ में बैंक वाले उनके परिवार से लोन की राशि वसूल कर हडप लेते है | अर्थात मृत्यु होने पर लोन राशि माफ़ कर दिया जाता है उनके परिवार वाले को लोन चुकाना नहीं पड़ता है |

हेमेन्द्र साहू का ग्रामीण बैंक में 10 लाख का बीमा है जिसे बैंक छुपा रहा है – लोन लेने वालो को बैंक द्वारा दबाव डाल कर अन्य बीमा पालिसी लेने विवश किया जाता है ताकि बीमा पालिसी विक्रय करने का कमीशन बैंक मैनेजर को मिल सके | ग्रामीण बैंक ने हेमेन्द्र साहू को भी 10 लाख का बीमा पालिसी लेने विवश किया गया था | ग्रामीण बैंक में हेमेन्द्र साहू का 10 लाख का अलग से बीमा है | उक्त बीमा राशि उषा साहू को मिलना है परन्तु बैंक के द्वारा उक्त बीमा पालिसी के बारे में उषा साहू को नहीं बताया जा रहा है, बीमा की बात छुपा दिया गया है |

हेमेन्द्र साहू का लोन उनकी पत्नी से वसूलने का कोई भी लिखा पढ़ी बैंक के पास नहीं है –   हेमेन्द्र साहू ने बैंक से कब और कितना लोन लिया है यह बात बैंक ने कभी भी उनकी पत्नी उषा साहू को नहीं बताया है, उषा साहू लोन का गारंटर भी नहीं है, हेमेन्द्र साहू का लोन उनकी पत्नी से वसूलने का कोई भी लिखा पढ़ी बैंक के पास नहीं है | उषा साहू के पैसो को जब्त करने का कोई विभागीय आदेश पत्र भी बैंक के पास नहीं है | इस प्रकार हेमेन्द्र साहू के लोन की राशि को उनकी पत्नी से वसूलने का कोई भी वैधानिक अधिकार बैंक को नहीं है | फिर भी अवैधानिक रूप से उषा साहू के पैसो को बैंक ने जब्ती बना लिया है जो की धोखाधड़ी और गबन की श्रेणी का अपराध है |

सहायता राशि को जब्त करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं है – हेमेन्द्र साहू की मृत्यु होने पर उनके परिवार के पालन पोषण के लिए शासन ने उषा साहू को सहायता राशि दिया है | इस प्रकार के सहायता राशि को जब्त करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं है क्योकि यह दुखी परिवार को दिया गया एक मानवीय सहायता है | परन्तु ग्रामीण बैंक ने राक्षसी प्रवृत्ति अपना कर सहायता राशि को जब्त कर लिया है |

उषा साहू का पैसा पंजाब बैंक में जमा होता तो ग्रामीण बैंक क्या करता – उषा साहू का पैसा ग्रामीण बैंक में जमा है इसलिए उसके पैसो को ग्रामीण बैंक ने जब्त कर लिया है यदि उषा साहू का पैसा पंजाब बैंक में होता तो क्या ग्रामीण बैंक उक्त पैसो को जब्त कर पाता | कोर्ट के आदेश के बिना कोई भी बैंक किसी के पैसो को जब्त नहीं कर सकता है | यहाँ ग्रामीण बैंक ने अपना स्वयं का नया संविधान बना लिया है |

उषा साहू के पैसो को बैंक हड़पना चाहता है – उषा साहू के पैसो को बैंक द्वारा जब्त किये जाने का असल कारण यह है की उनकी अज्ञानता का लाभ उठा कर बैंक पूरा पैसा हड़पना चाहता है | हेमेन्द्र साहू का लोन को बैंक के नियमानुसार माफ़ कर दिया जाएगा जिसका समायोजन मार्च में किया जाएगा | बैंक की योजना है की मार्च तक उषा साहू के पैसो को रोक दिया जाएगा फिर मार्च में हेमेन्द्र साहू के लोन माफ़ कर समायोजन कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी उषा साहू को नहीं दी जायेगी और हेमेन्द्र साहू के लोन चुकाने की बात बोल कर उषा साहू के 5 लाख को निकाल कर बैंक वाले खुद रख लेंगे | साथ ही हेमेन्द्र साहू का 10 लाख का बीमा जिसकी जानकारी उषा साहू को नहीं है उसको भी बैंक वाले खुद ही रख लेंगे | बैंको के इस प्रकार के साजिश का शिकार अकेले उषा साहू नहीं है अनेको ऐसे पिडीत है जिनकी अज्ञानता का लाभ बैंक वाले उठाते आ रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed