पंजीयन कराने के बाद पंजीयन सूची से हो गया डिलीट ,विभाग से लेकर मंत्री तक की शिकायत पर किसान के हाथ सिर्फ निराशा
छत्तीसगढ़/धमतरी -छत्तीसगढ़ धमतरी जिले में इन दिनों धान खरीदी को लेकर मुद्दा गरमाया है जिसे लेकर छेत्र के किसान काफी परेशान है , पंजीयन कराने के बाद भी पंजीयन सूची से डिलीट हो गया जिसकी शिकायत लगातार किसान प्रशासन से कर रहे है ,विभाग से लेकर मंत्री तक की शिकायत पर किसान के हाथ सिर्फ निराशा ही लग रही है बड़े किसान है वो अपने पूरे धान को नही बेच पा रहे है किसान परेशान है उनका पंजीयन होने के बाद भी धान नही बिक रहा है किसानों ने सरकार से जो भी किसानों की शिकायत है उसे सज्ञान में लेकर शासन प्रशासन द्वारा फिर से साफ्टवेयर को खोल के दूर करने की मांग की है किसानों के सभी धान खरीदने की मांग की है
ब्यूरो रिपोर्ट राहुल साहू