सरकार का लक्ष्य किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाना – संजय नेताम ( इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद )
धान खरीदी केन्द्रों का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण और किसानों की समस्या सुनी
मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने आज सोमवार को धान खरीदी केन्द्र मैनपुर नवमुडा, जिडार का निरीक्षण किया और धान के परिवाहन के धीमी गति के चलते किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हूए तत्काल फोन के माध्यम से संबधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर परिवाहन में तेजी लाने की बात कही मैनपुर नवमुडा धान खरीदी केन्द्र में परिवाहन के धीमी गति के चलते खरीदी केन्द्र के भीतर धान रखने के लिए जगह नही है और किसानों का धान खरीदी केन्द्र के बहार तक खरीदना पड रहा है जिसके चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षण में पहुचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को कई किसानों ने बताया धान खरीदी के लिए कई किसानों का रकबा घटा देने का खामयाजा किसानों को भुगतना पड रहा है कई बार इसकी शिकायत कर थक चुके
है लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ है किसानों ने बताया कई किसानों के खेतो का रकबा, मनमाने तरीके से कम कर दिया गया है जिसके कारण किसान धान नही बेच पा रहे है और धान बेचने के लिए समय कम है जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मामले से गरियाबंद जिला के कलेक्टर को अवगत कराकर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन किसानों को दिया है वही पत्रकारों से चर्चा करते हूए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश के भूपेश सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाना है किसी भी किसान को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष पहल किया जा रहा है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों को आय में वृध्दि करने हर संभव प्रयास कर रही है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुढृढ हो सके इसके लिए जरूरी है कि कृषि की उत्पादन लागत कम हो और अधिक उत्पादन प्राप्त हो किसानों के बेहतरी के लिए कांग्रेस सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए है, उन्होने आगे कहा कि सरकार ने किसानों के हित के लिए नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना प्रारंभ की है इस योजना से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण कणी साबित होगी। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, जन्मजय नेताम, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, डाकेश्वर नेगी, तनवीर राजपूत, विजय बहादुर परिहार सहित कांगे्रस नेता व किसान उपस्थित थे ।