आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,सहायकों के लिए पेंशन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा का सशक्त कदम – रँजना साहू

0
Spread the love

धमतरी – विधानसभा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आवाज बुलंद करने वाली एकमात्र महिला विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने केंद्र सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों को सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन योजना के दायरे में शामिल कर पेंशन लाभ देने की योजना की ओर कदम बढ़ाने का स्वागत किया है। श्रीमती साहू ने कहां है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी द्वारा महिलाओं के हित संवर्धन हेतु अनेक योजनाएं दी है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी के माध्यम से एक स्वस्थ सुसंस्कृत शिक्षित पीढ़ी तैयार करने के लिए बच्चों को आंगनबाड़ी के माध्यम से जो सुविधाएं देकर अपना अमूल्य योगदान देने वाली कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उम्र के उस पड़ाव में जिसमें अर्थ की आवश्यकता होती है। उसमें पेंशन की राशि का दिया जाना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सशक्त व सार्थक कदम केंद्र सरकार का है। इससे निश्चित ही मातृ शक्तियों को सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा, साथ ही उनके आत्मसम्मान तथा आत्मनिर्भरता की रक्षा भी हो सकेगी। विधायक श्रीमती साहू ने राज्य सरकार से मांग की है कि आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं को राज्य की धरा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य अंश के रूप में प्रोत्साहन राशि संयोजित कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए ।

रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed