नये पत्तो की आहट के साथ पतझड़ प्रारंभ – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी
मैनपुर/इतेश सोनी – अब धीरे धीरे ठंड की बिदाई का बेला आ चुका है बसंत पंचमी के बाद पतझड़ लग चुका है ग्राम जिड़ार रोड मार्ग मे चारो तरफ पेड़ के टूटकर गिरे पत्तो की चादर पतझड़ का अहसास करा रहा है। मौसम परिवर्तन के चलते पतझड़ का मौसम प्रारंभ हो गया है।
यह पतझड़ लोगो को यह संदेश दे रहा है कि जब समय बदलता है तो अपने भी साथ छोड़ना शुरू कर देते हैं। इसी प्रकार बसंत ऋतु आते ही पतझड़ का मौसम शुरू हो जाता है और पेड़ों से वर्षभर साथ देने वाले पत्ते पेड़ों का साथ छोड़कर गिरने लगते हैं। तेज हवा के साथ सूखे पत्तों की आवाज बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। साथ ही एक ना एक दिन अपनों से अलग होने का अर्थ भी समझाती है। पतझड़ के इन दिनों विकासखंड मैनपुर में पेड़ों से झड़ रहे पत्ते सड़क पर बिखरे हुए नजर आ रहे है इन दिनों मौसम का अलग मिजाज देखने को मिल रहा है दिन में जहां तेज धूप की चुभन महसूस की जा रही है, वही रात में क्षेत्रवासी नमी महसूस कर रहे हैं।