निर्वाचित पदाधिकारियों का अनुभाग स्तरीय कार्यशाला एवं समन्वय बैठक आयोजित – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

अधिकारी-कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधियों को समन्वय के साथ काम करना होगा – कमिश्नर श्री चुरेन्द्र

गरियाबंद – रायपुर संभाग के संभाग आयुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि गांव के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देवें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के लिए अधिकारी-कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधियों को समन्वय के साथ काम करना होगा। पंचायत के पांच वर्ष कार्यकाल का समग्र विकास की कार्य योजना पहली बैठक में तैयार कर लिया जाए। कमिश्नर श्री चुरेन्द्र जिला पंचायत के सभा कक्ष में आज त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों का अनुभाग स्तरीय कार्यशाला एवं समन्वय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी-कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधियों में समन्वय होने से पंचायत के विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की आवश्यकताओ को प्राथमिकता क्रम में रखें। ग्राम पंचायत को आत्म निर्भर बनाने के लिए गांवों का स्वावलंबी होना जरूरी है। ग्राम पंचायत को मजबूती प्रदान करने अधिकारी-कर्मचारी पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक मार्गदर्शन देवे और मैदानी अमले निर्धारित मुख्यालय पर ही रहें। कमिश्नर ने कहा कि पंचायत की व्यवस्था में अधिकारों का सदुपयोग हो। जल संचयन और संवर्धन का कार्य हो, प्रत्येक पंचायत में वृक्षारोपण को बढ़ावा के साथ उपवन का निर्माण हो। गाँव के हर घर के बाड़ी में सब्जी का उत्पादन हो, जैविक खाद, वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग और पशुपालन को बढ़ावा दिया जाए। इस दौरान कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने पंचायती राज अधिनियम के विभिन्न प्रावधान और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। कार्यशाला में राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जानकारी दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री जे आर चैरसिया, जिला पंचायत के अतिरिक्त सी ई ओ श्री एच आर सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्री निर्भय साहू तथा गरियाबंद व छुरा विकासखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।संभाग आयुक्त श्री चुरेन्द्र आज धुरवागुड़ी में देवभोग और मैनपुर विकासखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला एवं समन्वय बैठक में भी शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed