जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी-सह-मक्का दिवस का वृहत आयोजन ग्राम गुहाननाला में
महूं लगाहूं जोंधरा
थीम पर आधारित संगोष्ठी में किसानों को बीज वितरित
छत्तीसगढ़/धमतरी–फसलचक्र परिवर्तन के लिए प्रशासन के साथ जुड़ने आगे आने संभागायुक्त ने ग्रामीणों से की अपील राज्य शासन की मंशा के अनुरूप कृषि एवं अनुषांगिक विभागों के द्वारा मक्का सहित अन्य दलहन-तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम गुहाननाला में कृषक संगोष्ठी सह मक्का दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर ‘महूं लगाहूं जोंधरा‘ की थीम पर आधारित प्रदर्शनी विभागों के द्वारा लगाई गई। इस अवसर पर रायपुर संभाग के सम्भागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने किसानों को पारम्परिक खेती को प्रोत्साहित करने तथा जैविक खाद का उपयोग कर कृषि पद्धति में परिवर्तन लाने में शासन का भागीदार बनने व आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने की अपील की। इस अवसर पर जैविक खेती, सब्जी उत्पादन और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को संभागायुक्त ने प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
ग्राम गुहाननाला में आयोजित कृषक संगोष्ठी-सह-मक्का दिवस के अवसर पर सम्भागायुक्त ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों से कहा कि ‘महूं लगाहूं जोंधरा‘ के माध्यम से किसानों को फसलचक्र परिवर्तन का सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है। अब समय आ गया है कि कृषि पद्धति में परिवर्तन लाकर आय में वृद्धि करने के साथ-साथ सेहतमंद जीवन-यापन कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि वक्त के साथ भूजल जल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है, रासायनिक खादों एवं दवाओं के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट रही है, जिसका मानव जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पुरातन जीवन शैली अपनाकर प्रकृति से जुड़ने का आव्हान किया। इस दौरान मौजूद कलेक्टर रजत बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगरी क्षेत्र मक्का के उत्पादन के लिए काफी अनुकूल है और इसके जरिए किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जैविक खेती से उत्पादित फसलों का क्रेज बढ़ता जा रहा है तथा आने वाले समय में क्षेत्र में विपणन की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। कलेक्टर ने आगे कहा कि सुपोषण अभियान में भी मक्का वरदान साबित हो रहा है। क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूह इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं तथा फसल-चक्र परिवर्तन से न सिर्फ सेहतमंद अनाज खेतों में पैदा होंगे, बल्कि स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर भी होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी ने भी संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालकर अपने विचार व्यक्त किए।
आज आयोजित संगोष्ठी में सुराजी गांव योजना के तहत ग्राम दुगली, देवगांव और छिंदीटोला के तीन महिला स्वसहायता समूहों को 10-10 हजार रूपए के चेक वितरित किए गए। इसी तरह धमतरी के उत्कृष्ट किसान श्री सेवक पटेल, ग्राम सेमरा (नगरी) के श्री रोहित साहू और शासकीय रोपणी (बिंद्रानवागांव) धमतरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी परियोजनांतर्गत सब्जी उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शासकीय रोपणी भाठागांव की उद्यानिकी विस्तार अधिकारी कु. डिम्पल वर्मा तथा नगरी के श्री चंद्रहास साहू को जैविक टोकरी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा भेंट की गई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत नलकूप खनन हेतु ग्राम अछोटा के किसान श्री रामाधार और ग्राम सेमरा के किसान श्री लखनलाल को 35 हजार रूपए के चेक प्रदान प्रदान किए गए। इसके अलावा 10 किसानों को मक्का बीज मिनी किट भी विभाग की ओर से बांटे गए। इस अवसर पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित जिले के नवाचारी एवं उत्कृष्ट किसानों व महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित प्रर्दशनी आयोजित की गई। संभागायुक्त, कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. ने स्टाॅल का अवलोकन कर जिले में किए जा रहे नवाचारों की सराहना। इसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा किसानों से प्राप्त प्रतिक्रिया पर नवाचारी किसानों ने समा इस अवसर पर स्थानीय सरपंच, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट– राहुल साहू