प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस टीकाकरण के संबंध में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को दी गई जानकारी – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

मैनपुरः- तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में जिला स्तरीय अंतर वैयक्तिक संचार कौशल प्रशिक्षण ब्रिज ट्रेनिंग के द्वितीय दिवस मंगलवार को विकासखंड मैनपुर के समस्त ए.एन.एम. का प्रशिक्षण आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मुकेश साहू एवं किशनलाल दीवान के द्वारा बताया गया की टीकाकरण से कई जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है भारतवर्ष में विभिन्न कारणों से टीकाकरण से वंचित लाखो बच्चों की मृत्यु प्रति वर्ष हो जाती है इस मृत्यु को संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर रोका जा सकता है, इसी उद्देश्य के लिए यहां उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम, पारा, मोहल्ला से लेकर संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र व क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, विशेषकर संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्ति हेतु एवं छूटे हुए और टीकाकरण से वंचित गर्भवती माता और बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित करे।

इस दौरान प्रशिक्षण में एएनएम उषा साहू, पुष्पा शर्मा, कुलेश्वरी साहू, पूनम कोमर्रा, तारा दीवान, संतोषी धु्रव, प्रतिभा धु्रव, वेदवती धु्रव, गौरी चैहान, विनीता वर्मा, खोज दीवान, नागेश्वरी दीवान, ओलिवर एक्का, डोमकुमारी दीवान, केवरा धु्रव, देवनतीन साहू, मान कुमार साहू, लीला ठाकुर तथा विकासखंड मितानिन समन्वयक दुलारी साहू, डाटा एंट्री ऑपरेटर ईश्वर लाल निषाद तथा हेमंत बंबोङे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed