सीआरपीएफ के जवानो ने सिविक एक्शन के तहत ग्रामाीणो को बांटे साल कंबल – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किमी दूर पायलीखंड जुगांड में तैनात सीआरपीएफ ई 211 वीं बटालियन द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् जुंगाड़, तौरेंगा व कोदोमाली में शिविर लगाया गया जिसमें सी.आर.पी.एफ 211 वीं बटालियन कमांडेण्ट ए.एच. अंसारी के दिशा निदेश पर कैम्प प्रभारी सहायक कमांडेण्ट संजय कुमार, थाना प्रभारी बाबूलाल राय, तौरेंगा के सरपंच परमेश्वर नेताम द्वारा ग्रामीणो को मच्छरदानी, कंबल, साड़ी, टीन छप्पर, सोलर लालटेन सहित घरेलू सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सहायक कमांडेण्ट संजय कुमार ने इस कार्यक्रम को जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल का जरिया बताते हुए कहा कि पुलिस आपके सेवा मे हमेंशा तत्पर है गांव मे एकता और सदभावना के साथ सब को मिलजुलकर रहना चाहिए कोई भी परेशानी हो तो पुलिस हमेशा आपकी मदद् के लिए पहुचेगी और अपने क्षेत्र मे होने वाले हर गतिविधियो पर नजर रखें अगर कोई असामाजिक तत्व कोई घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है तो उसको रोके और पुलिस की सहायता से खुद को और क्षेत्र. को सुरक्षित बनाए। वहीं लोगो द्वारा कार्यक्रम की सराहना किया गया।