दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हैट्रिक से मैनपुर में जश्न माहौल – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद
मैनपुर । दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दो तिहाई से ऊपर बहुमत के साथ वापसी हुई है । देश भर में जहां खुशी की लहर है वहीं मैनपुर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहों में पटाखे फोड़ते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशीयां मनाई तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए जीत का जश्न मनाया । विधानसभा अध्यक्ष हनीफ मेमन ने कहा, ‘चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि भारतीय मतदाता अब अपने वोट के मूल्य के प्रति जागरूक हो गया है। दिल्ली के लोगों ने सुशासन के लिए अरविंद केजरीवाल को स्पष्ट जनादेश दिया है कि उनका मत न तो बिकाऊ है और न ही मुफ्तखोरी के लिए है, बल्कि केजरीवाल सरकार की ईमानदारी और सच्चाई का समर्थन है। पहली बार वोट जाति, धर्म या धार्मिक असहिष्णुता के बारे में निराधार प्रचार पर नहीं था। दिल्ली के चुनाव परिणाम भारतीय राजनीतिक परिदृश्य को फिर से परिभाषित करेंगे। अब भाजपा नेतृत्व को बैठकर सोचना होगा, कि वह ज़्यादा देर तक धार्मिक कार्ड नहीं खेल सकते’। तथा धर्म का कार्ड खेलने वालोें को प्राथमिकता न देते हुए काम करने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी की सरकार को महत्व देते हुए तीसरी बार सरकार बनाने में दिल्ली के मतदाताओं को आम आदमी पार्टी मैनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा धन्यवाद किया गया। इस खुशी के मौके पर उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष हनीफ मेमन, पूर्व विधायक प्रत्याशी सियाराम ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष अग्रेश्वर नागेश, जीवन सोनी, टिकेश कुमार साहू, राज मंडल, इम्तियाज मेमन, राय सिंग नेताम, मुन्ना भाई, मोनू खान, अकील खान, घनश्याम यादव, गोले कश्यप उसके अलावा सैकड़ों की तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।