शोभा कैम्प में शहीद हरीशचन्द्र पाल की याद मे एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर ए/211 बटालियन शोभा कैम्प में आज सोमवार को स्व. शहीद हरीश चन्द्र पाल की स्मृति में एक दिवसीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कमाण्डेंट 211 वीं वाहिनी ए.एच.अन्सारी, कंपनी कमाण्डर ए वाहिनी निरीक्षक/जीडी अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी हेमंत मरकाम उपस्थित थे। प्रतियोगिता मे अंचल के क्रिकेट टीमो ने भाग लिया जिसमें अंतिम फाइनल मैच ढोलसरई इलेवन एवं शुक्लाभाठा के मध्य खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए शुक्लाभाठा की टीम ने कुल 12 ओवर मे 10 विकेट खोकर 73 रन बनाये जिसके जवाब में ढोलसरई की टीम ने 06 विकेट खोकर रोमांचक मुकाबले मे मैच जीत लिया।

मुख्य अतिथि कमाण्डेंट 211 वीं वाहिनी ए.एच.अन्सारी, कंपनी कमाण्डर ए वाहिनी निरीक्षक/जीडी अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी हेमंत मरकाम के द्वारा विजेता टीम को ट्रैकसूट व ट्राॅफी एवं उपविजेता टीम को क्रिकेट कीट व ट्राॅफी साहित अन्य खिलाड़ियो को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कमाण्डेंट 211 वीं वाहिनी ए.एच.अन्सारी ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियो का खेल के प्रति मनोबल बढता है और प्रदर्शन कौशल भी निखरकर सामने आता है आज के प्रतियोगिता मे सभी खिलाड़ियो ने अपना बेस्ट दिया है जिसके लिये वे बधाई के पात्र है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक/जीडी रक्षापाल व उपनिरीक्षक आर.एस. सोनबानो, अमित कुमार, सैयद बख्तावर, मुख्य आरक्षी एम.डी. राचक, संजय, डी.पी. देहरी, प्रेमपाल सिंह, शैलेैन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक धनेश्वर धु्रव, सहा.उपनिरीक्षक एस.पी. पाण्डेय, मुख्य आरक्षी पी.के. मलिक, सिंगार वेलन, ग्रामीण युवा अमरसिंह, जयलाल, मुकेश कुमार, गणेशराम, नकुल मरकाम, हरीश नेताम, धनेश्वर, मनहर प्रसाद, महेन्द्र निर्मलकर, सुरज, देवेन्द्र, नरेन्द्र यादव, विनोद, लोकेश मरकाम, दीपक नेताम, सागर मरकाम सहित शोभा, गोना, कोकड़ी, ढोलसरई के क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed