अस्थाई /अनियमित कर्मचारियो को नियमित किये जाने कैबिनेट बैठक में प्रावधान किए जाने की मांग…
छत्तीसगढ़ सँयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के संरक्षक विजय झा व प्रदेश सचिव राजकुमार कुशवाहा ने भुपेश बघेल सरकार से मांग की है कि विधानसभा सत्र के पूर्व होने वाली 8 फरवरी की कैबिनेट बैठक में अस्थाई /अनियमित अधिकारियों कर्मचारियो नियमित किये जाने व उसमे खर्च होने वाली राशि का प्रावधान किया जाना चाहिए व यह बैठक बहुप्रतीक्षित मांग नियमितीकरण/62 वर्ष की नौकरी की सुरक्षा पर मुहर लगाए जाने को लेकर महवपूर्ण है बजरंग मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष में कहा है कि घोषणा पत्र में उल्लेख है कि अस्थाई/अनियमित अधिकारियों कर्मचारियो छटनी नही की जावेगी मगर जमीनी सच्चाई यह है कि लगातार अस्थाई/अनियमित कर्मचारियो की छटनी की जा रही है इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए ,प्रेम प्रकाश गजेंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है अब तक जिन अस्थाई /अनियमित कर्मचारियो अधिकारियों को निकाला गया है उन पर संज्ञान लेते हुए उनकी वापसी की जानी चाहिए उन्हें न्याय दिया जाना चाहिए ,सयुक्त सचिव शाहिद मंसूरी ने याद दिलाया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत वर्ष यह कहा गया था कि यह वर्ष किसानों के लिए अगला वर्ष कर्मचारियो के लिए होगा, धर्मेंद्र सिंह राजपूत प्रवक्ता ने इसी परिपेक्ष मे कहा है कि कैबिनेट बैठक में अनियमित कर्मचारियो नियमितीकरण हेतु बजट का प्रावधान करें व छटनी को बंद करते हुए नियमितीकरण की मांग को गंभीरता से लेते हुए इस कैबिनेट की बैठक में मंजूरी अवश्य प्रदान करे, कमलेश सिन्हा महासचिव ने कहा है कि इस कैबिनेट की बैठक से काफी आशाए है जबकि पूर्व बैठकों में अस्थाई /अनियमित अधिकारियों कर्मचारियो को सिर्फ निराशाएं ही मिली है ,मानसिंग चौहान ,राधेश्याम देवांगन व ग्वाला राम यादव ने कहा है कि अस्थाई कर्मचारियो नियमितीकरण एक विशेष मुहिम चलाकर बजट का विशेष प्रावधान किया जाना अति आवश्यक है।