सीताराम नागेश हत्या मामले की जांच की मांग को लेकर सैकडो ग्रामीण पहुचे मैनपुर थाना परिजनों व ग्रामीणों नें एक्सीडेट नही मर्डर का लगाया आरोप – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

मैनपुर/इतेश सोनी – त्रि स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव प्रथम चरण के चुनाव के दिन 28 जनवरी को तहसील मुख्यालय मैनपुर से 09 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेटा कछारपारा मार्ग के किनारे मैनपुरकला निवासी एक युवक सीताराम नागेश की खुन से लथपथ संदिग्ध अवस्था में लाश मिला था मैनपुर पुलिस द्वारा मामले की मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है आज रविवार को मृतक सीताराम नागेश के परिजन सैकडो ग्रामीणों के साथ दोपहर 12 बजे मैनपुर थाना पहुचकर सीताराम नागेश मर्डर केस की जांच की मांग को लेकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौपा है और परिजनों सहित ग्रामीणों ने इस मामले को हत्या का मामला बताते हूए मामले की जांच की मांग करने लगे । थाना प्रभारी मैनपुर द्वारा ग्रामीणों को अस्वस्थ्य किया गया कि मामले की पुलिस के द्वारा गंभीरता से जांच किया जा रहा है, पोस्टमार्डम रिर्पोट अभी तक अप्राप्त है पोस्टमार्डम रिर्पोट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

आज रविवार को सीताराम नागेश मर्डर केस की जांच की मांग को लेकर मैनपुर थाना पहुचे मृतक के पिता बुधराम नागेश एंव बहन उमेश्वरी नागेश भाई राधेश्याम नागेश ने पत्रकारों को बताया कि मृतक सीताराम नागेश उम्र 24 वर्ष मैनपुरकला निवासी चुनाव के एक दिन पूर्व 27 जनवरी सोमवार को घर से मैनपुर साप्ताहिक बाजार जाने के लिए सुबह 11 बजे अपने दोस्तो के साथ निकला था और रात को घर नही पहुचा दुसरे दिन 28 जनवरी चुनाव के दिन सुबह 8 बजे ग्राम तुहामेटा कछारपारा मोड के पास सडक किनारे संदिग्ध अवस्था में सीताराम नागेश के मृत पडा होने की जानकारी मिला। परिजन घटना स्थल पहुचे तो मृतक सीताराम नागेश के सिर व चेहरे मंे गंभीर चोट का निशान था और खुन से लथपथ था बगल में उसके मोटर सायकल खडा था और मृत शरीर को जमीन मंे घसीटने का निशान भी था जिससे परिजन इस मामले को एक्सीडेट नही बल्कि हत्या का मामला बता रहे है परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हूए कहा कि मृतक सीताराम नागेश के शरीर को जमीन में घसीटनें का निशान के साथ उसके मोबाईल भी गायब है और मोटर सायकल स्टैण्ड में खडा मिला है एक्सीडेंट होेने पर मोटर सायकल जमीन में गिरा होता है,

लेकिन मोटर सायकल लाश के नजदीक स्टैण्ड में खडा था और उसके मोटर सायकल के इंजीन गर्म था साथ ही घटना स्थल को देखकर परिजनों ने आरोप लगाया कि मोटर सायकल को बाद में ले जाकर खडा किया गया है , साथ ही लाश के आधे कपडे उतार दिए गए थे इन सारी परिस्थितियों पर सवाल खडा करते हूए परिजनों व ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग किए है कार्यवाही की मांग करने थाना पहुचने वालों में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित सरंपच कमला बाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश, पूर्व जनपद सदस्य सुकचन्द्र धुव, समाज प्रमुख निहाल सिंग नेगी, बिरबल नेगी, हेमलता नागेश, कन्हैया लाल, निराम नेगी, अवध राम, भुनेश्वरी नेताम, धनेश राम नेगी, हरिश्चन्द्र, मंशाराम धुुव, बृजलाल, कमला बाई, उमेश्वरी नागेश, शेष कुमारी ओटी, कोकीला नेगी, सुरती बाई नेगी, मालती धु्रव, उमा नागेश, जयंती बाई, रमली बाई, ईश्वरी नेगी, फुलकुंवर, सोहद्रा बाई, खेम बाई, चमेली बाई, कमीला बाई, लेकी बाई, पार्वती नागेश, पुरूषोत्तम, जालेश्वर धु्रव, गसतम, ब्रहमा, हरि नेगी, गोवर्धन सिंह धु्रव, राधेलाल, मुखियार सिंह, भगतराम, नारायण, भोपेन्द्र, अशोक धु्रव, अघनराम, बिसबती, सुन्दरलाल, देवसिंह धु्रव, लक्ष्मण कुमार, केवल नागेश, वरसिंह, योगेश,, राधेश्याम, कन्हैयालाल, सोपसिंह, उगदे, दुलेन्द्र, लालसिंह, मदन सिंह, भागवती, अहेरसिंह, गंगाधर, सेवाराम, शिव, महेन्द्र, खलेश्वर, बृजलाल, मयाराम, चंदन, रूकम सिंह, यादराम सहित सैकडों की संख्या में परिजनों के साथ ग्राम पंचायत मैनपुरकला के ग्रामीण थाना पहुचे थे ।

क्या कहते है थाना प्रभारी

मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने इस संबध में चर्चा करने पर कहते है कि 28 जनवरी सुबह तुहामेटा ग्राम के नजदीक मैनपुर कला निवासी सीताराम नागेश का शव मिला था उनके सिर में गभीर चोट के निशान भी मिले है पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच किया जा रहा है पोस्टमार्डम रिर्पोेट अभी तक अप्राप्त है पुलिस साक्ष्य के आधार पर पूरी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed