मैनपुर प्राथमिक/माध्यमिक शाला प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर – तहसील मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मैनपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन आज शनिवार को किया गया इस वार्षिक उत्सव में माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण, प्रहसंन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मैनपुर के सरंपच बलदेव ठाकुर, विशेष अतिथि खेत्रो कश्यप, पवित्रा बाम्बोड़े, चतुर्भुज कश्यप, वर्षा रामटेके, मधु पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षत संतोष मरकाम प्रधान पाठक ने मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्वलन कर किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने विद्यालय परिवार को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हमारे इस प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी काफी प्रतिभावान है प्रतिवर्ष यहां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है जहां बढ़ चढ़कर बच्चे शामिल होते है उन्होने कहा कि छात्र जीवन हमेशा संघर्षप्रद होना चाहिए छात्र जीवन में हमेशा सिखने का अवसर मिलता है और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र अपनी प्रतिभा को सामने लाते है। उन्होने आगे बताया कि सभी स्कूलों में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ग्राम पंचायत मैनपुर के द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता रहेंगा। इस मौके पर पवित्रा बाम्बोड़े ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमो व विभिन्न आयोजनो में बच्चे आज बढ चढ़कर भाग लेते है जिससे उनके बौध्दिक विकास एवं कला कौशल मे वृध्दि होती है बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ साथ पढाई में भी अपना पूरा योगदान देते हुए क्षेत्र का नाम रौशन करें। कार्यक्रम को खेत्रो कश्यप, चतुर्भुज कश्यप, वर्षा रामटेके, मधु पटेल ने भी संबोधित किया। मैनपुर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को अतिथियों ने नगद व पुरस्कार शील्ड मेडल प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। इस वार्षिक उत्सव में छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया तो आकर्षक नृत्य व छोटे-छोटे बच्चों के पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतो पर प्रसंग नृत्य लोगो को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधान पाठक संतोष मरकाम, सुंदर बघेल, संतोष पटेल, गीता ठाकुर, रूपेश साहू, हरिश्वर पटेल, गफू मेमन, परमानंद पटेल, जाकिर रजा, शरीफ रजा, अखिल चेलक, गणेश बघेल, रामकुमार तारक, राधारोशन, संतोषी कश्यप, शेखर कश्यप, गोविन्द पटेल, रामेश्वरी धु्रव, अनिस फातिमा, शेख ईमामुदीन, इतेश सोनी, कंचन रामटेके, महेश बाम्बोड़े, धनेश्वरी ध्रुव, प्रदीप सिन्हा, रूपेश यादव, कुशल धु्रव, गिरीश नागेश, प्रमिला यादव, बिरेन्द्र श्रीवास्तव, आशिष राय, राधा बाई, दिलवर पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं व पालक ग्रामीण नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष पटेल ने किया तो आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक संतोष मरकाम ने किया।