आस्था विद्या मंदिर में भक्ति श्रद्धा से वसंत पंचमी मनाया गया

0
Spread the love

दंतेवाड़ा/गीदम:-
ऋतुओं के राजा बसंत के आगमन पर प्रकृति के सौंदर्य में अनुपम छटा का दर्शन होता है। पेड़ों के पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और बसंत में उनमें नई कोपलें आने लगती हैं। बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है। वसंत पंचमी के अवसर पर स्कूलों व कालेज में विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। दंतेवाड़ा जिले में जावंगा एजुकेशन सिटी के आस्था विद्या मंदिर में भक्ति श्रद्धा से वसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती देवी की पूजा की गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा संस्कृतिक भक्ति गीत भजन से पूजा पाठ किया गया। आस्था विद्या मंदिर के प्राथमिक और उछतर शालाओं में वसंत पंचमी मनाया गया। आस्था विद्यालय के प्राचार्य संतोष प्रधान, उपप्राचार्य रबीन्द्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता, जावांगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, हितामेटा संकुल समन्वयक दीपक शास्त्री, रोंजे संकुल समन्वयक ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी और विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और विद्याथियों ने श्रद्धा से पूजा किया। वसंत पंचमी के दिन को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रकृति उत्सव के रूप में मनाया गया। सरस्वती पूजन के बाद कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। विद्यारथियों का उजज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए शुभामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed