मुख्यमंत्री डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल मे मनाया फेयरवेल , 12 वीं के छात्रो को दी गई विदाई – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद/मैनुपर/इतेश सोनी :- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किमी दूर स्थित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक सकूल देहारगुड़ा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को फेयर वेल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति, माॅर्डन, व संस्कृति पर आधारित पारंपरिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शको का मनमोह लिया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह, मुकेश ठाकुर, रूपेश साहू, पुलस्त शर्मा एवं संस्था के प्राचार्य रंजीत सिंह ने मां सरस्वती मां भारती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह ने उक्त आयोजन की बधाई देते हुए व नन्हे मुन्हे बच्चो की सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे कल के भविष्य है बच्चो मे नैतिक संस्कार देना माता पिता के बाद शिक्षको की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है छात्र छात्राओं को सभी कला क्षेत्र मे पारंगत बनाना चाहिए जिससे वे आज के परिवेश मे अपने संस्कृति के साथ साथ आगे बढ़ सके उन्होने 12 वीं के छात्रो को अच्छे नंबरो के साथ अव्वल आने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान प्राचार्य रंजीत सिंह ने फेयर वेल आयोजन के साथ मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व परीक्षा में अच्छे नंबरो के साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय व गांव का नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया। पश्चात सभी 12 वीं के छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हे विदाई दी गई। वहीं फेयर वेल में छोटे छोटे बच्चो ने पारंपरिक व माॅडन वेशभूषा लिये देश भक्ति गीत, संगीत, नाटक, प्रहसन के मनोहारी ढंग से प्रस्तुति कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियो व दर्शको ने भी नन्हे मुन्हे बालकलाकारो के नृत्य पर खुश होकर पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन लिकेश साहू, प्रहलाद साहू, नीरज साहू ने कियाा आभार प्रदर्शन प्राचार्य रंजीत सिंह ने किया जहां इस मौके पर प्रमख रूप से मुकेश ठाकुर, रूपेश साहू, पुलस्त शर्मा, संजय ठाकुर शिक्षक लिकेश साहू, नीरज कुमार साहू, विश्वजीत सोनी, वास्तविक कौमार्य, प्रहलाद साहू, कमलनारायण साहू, सतीश साहू, प्रदीप प्रधान, दुर्गा साहू, सरिता साहू, सुनीता सिंह, गामिनी नाग, मीना कश्यप, दीक्षा साहू, रेणुका साहू, दीपक कुमार साहू सहित बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं व पालकगण उपस्थित रहे।