विवेकानंद पब्लिक स्कूल मैनपुर में बसंत पंचमी वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद
मैनपुर/इतेश सोनी – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट इंग्लिस मीडियम स्कूल में आज गुरूवार बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की विधिवत पूजन अर्चन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नव निर्वाचित मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, रामस्वरूप साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष राकेश दुबे, उपाध्यक्ष सुरज प्रकाश कर्ष, घनश्याम साहू, किशोर पांडेय, बुधराम सिन्हा, खन्ना रामटेके, रामगुलाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया, इस दौरान मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन से ही छोटे बाल कलाकारो में दबी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है,
नन्हे मुन्हे बच्चो की सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सहभागिता की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि स्कूलो मे बच्चो को उचित शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक व सामाजिक विषयों पर आधारित विभिन्न आयोजनो में शामिल होने प्रोत्साहित किया जाये। इस मौके पर शाला विकास समिति अध्यक्ष राकेश दुबे ने वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बच्चो में इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमो की ललक निश्चित रूप से उनके समग्र विकास और बच्चो के लिये हमेशा सिखने का अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम को रामस्वरूप साहू, सुरज कर्ष, किशोर पांडेय, खन्ना रामटेके ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्कूल संचालक सुदेश चतुर्वेदी ने बताया कि पहली बार यहां के नन्हे बाल कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए बच्चो के द्वारा पिछले एक पखवाड़े से पढ़ाई के साथ तैयारी की जा रही थी। इस मौके पर प्रमुख रूप से संचालक सुदेश चतुर्वेदी, प्राचार्य श्रीमति सविता निषाद सुश्री सरस्वती धु्रव, दुर्गा पटेल, आरती कश्यप, वर्षा कश्यप, मनीषा तिवारी, इतेश सोनी, महेन्द्र निषाद, श्रीमती महक बानो, निशा राव, अंजू साहू, रामेश्वरी सिन्हा, सविता प्रधान, हिमानी साहू, नगमा बानो, तन्नू साहू, स्वदेश सोनवानी सहित छात्र छात्राएं पालकगण उपस्थित रहे।