रात 1 बजे तक मैनपुर में चला मतगणना ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्दा के बलदेव राज ठाकुर चुने गए सरपंच – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर । गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 28 जनवरी को समपन्न हुआ मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में कुल 74 ग्राम पंचायतो मंे पंच,सरपंच, जनपद सदस्य एंव जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ सुबह 7 बजे से जो मतदान प्रारंभ हुआ कई मतदान केन्द्रों में देर रात 9ः30 बजे तक मतदान चला कुल 168 मतदान केन्द्रो में 84.33 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कुल मतदाता 75064 ने अपना मताधिकार का उपयोग किया,
सभी मतदान दल आज बुधवार सुबह 06 बजे तक मैनपुर चुनाव समपन्न कराकर पहुचे। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इस बार मतदाताओ में भारी उत्साह देखने को मिला सुबह 7 बजे से मतदान केन्द्रो में मतदान करने वालो की भींड देर शाम तक लगी रही मैनपुर विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील 43 मतदान केन्द्रोे में भारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के बल तैनात किए गए थे और जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे जिसके चलते पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में शातिपूर्ण चुनाव समपन्न हुआ मिली जानकारी के अनुसार 35 संवदेनशील और 43 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र तथा 90 सामान्य मतदान केन्द्र शामिल है।
मैनपुर में रात 1 बजे तक चला मतगणना
तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर खूर्द में तीन मतदान केन्द्र है जिसमें दो मतदान केन्द प्राथमिक शाला में है जंहा मतदान शाम 06 बजे तक समपन्न हो गया था लेकिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक मात्र मतदान केन्द्र होने के कारण और मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण यहा मतदान रात लगभग 9ः30 बजे तक चला मतदान के बाद मतगणना रात एक बजे तक चला कडाके के ठंड में चुनाव परिणाम जानने मैनपुर हाईस्कूल मैदान के सामने सैकडो लोगो की भींड आधी रात तक लगी रही वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे मैनपुर में पंच एंव सरपंच , जनपद सदस्य का चुनाव परिणाम सामने आते ही समर्थकों ने रात में ही पटाखे फोड कर खुशिया मनाई।
बलदेव राज ठाकुर मैनपुर के सरपंच चुने गए
ग्राम पंचायत मैनपुर खूर्द में सरपंच पद के चुनाव परिणाम लगभग रात 1 बजे के आसपास मतगणना के बाद सामने आया मैनपुर में 07 प्रत्याशी सरंपच पद के लिए चुनाव मैदान में थे जिसमें बलदेव राज ठाकुर को सार्वधिक मत प्राप्त हुए और बलदेव राज ठाकुर ग्राम पंचायत मैनपुर के सरंपच चुने गए नवनिर्वाचित सरंपच बलदेव राज ठाकुर ने अपने जीत के लिए ग्राम पंचायत मैनपुर वासियों का आभार व्यक्त करते हूए ग्राम पंचायत के विकास के लिए लगातार संघर्ष कर ग्राम पंचायत के विकास करने की बात कही है , बलदेव राज ठाकुर के सरंपच चुने जाने पर उनके समर्थकों ने रात को ही पटाखे फोड कर जमकर खुशिया मनाई ।